ETV Bharat / bharat

एलन मस्क ने की ट्विटर को 41 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश - टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने में रुचि दिखाई (Elon Musk offers to buy Twitter) है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के लिए मस्क ने 41 अरब डॉलर की पेशकश की है. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब ट्विटर प्रमुख पराग ने कहा था कि एलन मस्क ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि बाजार खुलने से पहले ट्विटर के शेयरों में करीब 12 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला.

Elon Musk Twitter purchase offer
एलन मस्क ट्विटर के 100 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए तैयार
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 5:37 PM IST

वॉशिंगटन : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के 100 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए तैयार (Elon Musk offers to buy Twitter) हैं. उन्होंने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लिए 41.39 बिलियन अमरीकी डॉलर का ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद खरीदने के लिए उनकी ओर से यह 'सर्वश्रेष्ठ और अंतिम' बोली है. ट्विटर ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि मस्क ने बुधवार को ट्विटर को एक पत्र भेजा, जिसमें कंपनी के बाकी शेयरों को खरीदने का प्रस्ताव था.

ट्विटर को प्राइवेट कंपनी बनाना जरूरी : शेयर बाजार को दी जानकारी में मस्क ने कहा, 'मैंने ट्विटर में निवेश किया, क्योंकि मैं दुनियाभर में मुक्त अभिव्यक्ति के लिए मंच बनने में विश्वास करता हूं, और मेरा मानना ​​​​है कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति एक कार्यशील लोकतंत्र के लिए सामाजिक अनिवार्यता है.' उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि, अपना निवेश करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कंपनी अपने मौजूदा स्वरूप में न तो उन्नति करेगी और न ही इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी. ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है.'

एलन मस्क के ट्विटर में शेयर होल्डर बने रहने पर भी सस्पेंस : टेस्ला के सीईओ मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को लिखे एक पत्र में कहा, मेरा प्रस्ताव सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है. अगर इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करना पड़ेगा. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होने पर एलन मस्क ट्विटर के संभावित अधिग्रहण से रुक जाते.

एलन मस्क और ट्विटर की अन्य खबरें-

मस्क ट्विटर के निदेशक मंडल में नहीं : बता दें कि गत 11 अप्रैल को ट्विटर इंक के सीईओ पराग अग्रवाल ने बताया कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होंगे. मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक हैं. अग्रवाल ने मूल रूप से टेस्ला के कर्मचारियों को भेजे गए एक रीपोस्टेड नोट में लिखा, 'बोर्ड में एलन की नियुक्ति आधिकारिक तौर पर 4/9 (नौ अप्रैल 2022) से प्रभावी होनी थी, लेकिन एलन ने उसी सुबह स्पष्ट किया कि वह बोर्ड में शामिल नहीं होंगे.'

(एजेंसी)

वॉशिंगटन : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के 100 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए तैयार (Elon Musk offers to buy Twitter) हैं. उन्होंने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लिए 41.39 बिलियन अमरीकी डॉलर का ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद खरीदने के लिए उनकी ओर से यह 'सर्वश्रेष्ठ और अंतिम' बोली है. ट्विटर ने गुरुवार को शेयर बाजार को बताया कि मस्क ने बुधवार को ट्विटर को एक पत्र भेजा, जिसमें कंपनी के बाकी शेयरों को खरीदने का प्रस्ताव था.

ट्विटर को प्राइवेट कंपनी बनाना जरूरी : शेयर बाजार को दी जानकारी में मस्क ने कहा, 'मैंने ट्विटर में निवेश किया, क्योंकि मैं दुनियाभर में मुक्त अभिव्यक्ति के लिए मंच बनने में विश्वास करता हूं, और मेरा मानना ​​​​है कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति एक कार्यशील लोकतंत्र के लिए सामाजिक अनिवार्यता है.' उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि, अपना निवेश करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कंपनी अपने मौजूदा स्वरूप में न तो उन्नति करेगी और न ही इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी. ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है.'

एलन मस्क के ट्विटर में शेयर होल्डर बने रहने पर भी सस्पेंस : टेस्ला के सीईओ मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को लिखे एक पत्र में कहा, मेरा प्रस्ताव सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है. अगर इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करना पड़ेगा. स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल होने पर एलन मस्क ट्विटर के संभावित अधिग्रहण से रुक जाते.

एलन मस्क और ट्विटर की अन्य खबरें-

मस्क ट्विटर के निदेशक मंडल में नहीं : बता दें कि गत 11 अप्रैल को ट्विटर इंक के सीईओ पराग अग्रवाल ने बताया कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होंगे. मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक हैं. अग्रवाल ने मूल रूप से टेस्ला के कर्मचारियों को भेजे गए एक रीपोस्टेड नोट में लिखा, 'बोर्ड में एलन की नियुक्ति आधिकारिक तौर पर 4/9 (नौ अप्रैल 2022) से प्रभावी होनी थी, लेकिन एलन ने उसी सुबह स्पष्ट किया कि वह बोर्ड में शामिल नहीं होंगे.'

(एजेंसी)

Last Updated : Apr 14, 2022, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.