ETV Bharat / bharat

Elgar Parishad Case: एल्गार मामले में गोंसाल्वेज और फरेरा जेल से आज हुए रिहा - गोंसाल्वेज फरेरा रिहा

एल्गार मामले में आरोपी वर्नोन गोंसालवेज और अरुण फरेरा आज नवी मुंबई स्थित तलोजा जेल से रिहा हुए. एक सप्ताह पहले उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को एक विशेष अदालत ने उनकी रिहाई का आदेश दिया, जिसके बाद आज वे जेल से बाहर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 7:13 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी कार्यकर्ता वर्नोन गोंसालवेज और अरुण फरेरा शनिवार को नवी मुंबई की जेल से रिहा हुए. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले उच्चतम न्यायालय ने उन्हें जमानत प्रदान की थी, जिसके बाद यहां की एक विशेष अदालत ने उनकी रिहाई का आदेश जारी किया. दोनों आरोपी नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद थे. मामले से जुड़े एक वकील ने कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने शुक्रवार को रिहाई का आदेश जारी किया और आरोपी शनिवार शाम तक जेल से रिहा हो गए हैं, क्योंकि अदालत के सामने उनकी जमानत संबंधी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.

शीर्ष अदालत में 28 जुलाई को सुनवाई के बाद जज ने यह कहकर जमानत दी थी कि किसी भी आतंकवाद गतिविधि में गोंसाल्वेस और फरेरा की संलिप्तता की पुष्टि नहीं हो पायी है. न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने उन्हें जमानत दी थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों कार्यकर्ताओं के कुछ समर्थक और परिजन उन्हें लेने के लिए जेल के बाहर इंतजार कर रहे थे. उनकी रिहाई के साथ, मामले में गिरफ्तार 16 आरोपियों में से पांच अब जमानत पर बाहर हैं. 16 आरोपियों में से एक जेसुइट पादरी स्टेन स्वामी की न्यायिक हिरासत के दौरान जुलाई 2021 में यहां एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी.

पढ़ें : दिल्ली में रांची आ रही इंडिगो की फ्लाइट हुई ग्राउंडेड, बाल बाल बचे यात्री

यह मामला पुणे में 31 दिसंबर 2017 को आयोजित एल्गार परिषद के एक कार्यक्रम से जुड़ा है और पुणे पुलिस का आरोप है कि इसके लिए धन माओवादियों ने दिया था. पुलिस का यह भी आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषणों के कारण अगले दिन पुणे के कोरेगांव-भीमा युद्ध स्मारक पर हिंसा भड़क गई थी. बाद में एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी.

(अतिरिक्त इनपुट-भाषा)

मुंबई : महाराष्ट्र के एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी कार्यकर्ता वर्नोन गोंसालवेज और अरुण फरेरा शनिवार को नवी मुंबई की जेल से रिहा हुए. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले उच्चतम न्यायालय ने उन्हें जमानत प्रदान की थी, जिसके बाद यहां की एक विशेष अदालत ने उनकी रिहाई का आदेश जारी किया. दोनों आरोपी नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद थे. मामले से जुड़े एक वकील ने कहा कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने शुक्रवार को रिहाई का आदेश जारी किया और आरोपी शनिवार शाम तक जेल से रिहा हो गए हैं, क्योंकि अदालत के सामने उनकी जमानत संबंधी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.

शीर्ष अदालत में 28 जुलाई को सुनवाई के बाद जज ने यह कहकर जमानत दी थी कि किसी भी आतंकवाद गतिविधि में गोंसाल्वेस और फरेरा की संलिप्तता की पुष्टि नहीं हो पायी है. न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने उन्हें जमानत दी थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों कार्यकर्ताओं के कुछ समर्थक और परिजन उन्हें लेने के लिए जेल के बाहर इंतजार कर रहे थे. उनकी रिहाई के साथ, मामले में गिरफ्तार 16 आरोपियों में से पांच अब जमानत पर बाहर हैं. 16 आरोपियों में से एक जेसुइट पादरी स्टेन स्वामी की न्यायिक हिरासत के दौरान जुलाई 2021 में यहां एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी.

पढ़ें : दिल्ली में रांची आ रही इंडिगो की फ्लाइट हुई ग्राउंडेड, बाल बाल बचे यात्री

यह मामला पुणे में 31 दिसंबर 2017 को आयोजित एल्गार परिषद के एक कार्यक्रम से जुड़ा है और पुणे पुलिस का आरोप है कि इसके लिए धन माओवादियों ने दिया था. पुलिस का यह भी आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान दिए गए भड़काऊ भाषणों के कारण अगले दिन पुणे के कोरेगांव-भीमा युद्ध स्मारक पर हिंसा भड़क गई थी. बाद में एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी.

(अतिरिक्त इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.