ETV Bharat / bharat

झुंड ने नहीं अपनाया तो नेपाल सीमा में घुसा हाथी का बच्चा, वापस लाने के हो रहे प्रयास - सिलीगुड़ी में भटका हाथी का बच्चा

सिलीगुड़ी में भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) के पास एक हाथी का बच्चा (Elephant cub) झुंड से बिछड़ गया. वनकर्मियों ने उसे झुंड से मिलाने की कोशिश की लेकिन झुंड उसे स्वीकार करने को तैयार नहीं था. आखिरकार वह नेपाल सीमा में प्रवेश कर गया. अब हाथी के बच्चे को नेपाल से लाने की कोशिश की जा रही है.

Elephant cub not accepted by herd enters Nepal
नेपाल सीमा में घुसा हाथी का बच्चा
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 5:50 PM IST

सिलीगुड़ी : भारत-नेपाल सीमा के पास खारीबाड़ी प्रखंड (Kharibari block near Siliguri) में कालाबारी जंगल से हाथियों का झुंड रविवार दोपहर करीब पौने तीन बजे रिहायशी इलाके में घुस गया. ये हाथी भोजन की तलाश में जंगल से भटककर यहां आ पहुंचे थे. कुछ देर बाद हाथियों का झुंड मेची नदी के किनारे पहुंच गया. कालाबारी के पास नेओपनिया गांव (Neopania village near Kalabari) में काफी देर तक भटकने के दौरान हाथी का एक बच्चा (Elephant cub) झुंड से बिछड़ गया.

खबर मिलते ही बागडोगरा रेंज और कुर्सेओंग वन मंडल की सुकना हाथी टास्क फोर्स मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों ने शावक को वापस झुंड में लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन न सिर्फ उसके माता-पिता बल्कि पूरे झुंड ने उसे वापस शामिल नहीं किया. इसके बाद वह किसी तरह मेची नदी पार कर पड़ोसी देश नेपाल में चला गया.

उधर, नेपाल में प्रवेश करते ही वन विभाग चिंतित हो गया. वन अधिकारी और कर्मचारियों की एक विशेष टीम को रात भर शावक के लिए मेहनत करनी पड़ी. अधिकारियों ने रात में ही नेपाल के वन मंत्रालय के कंकरविता वन प्रभाग से संपर्क किया. वन विभाग के सूत्रों के अनुसार कुर्सेओंग वन प्रमंडल के नेतृत्व में रात में 18 लोगों की विशेष टीम काकरविट्टा भेजी गई.

नेपाल वन विभाग की ओर से कहा गया है कि शावक फिलहाल नेपाल में बामंदांगी जंगल से सटे इलाके में है. कुर्सेओंग के डीएफओ हरे कृष्णन ने कहा, 'यह पता नहीं चला है कि हाथियों के झुंड ने शावक को वापस क्यों नहीं लिया. शावक इंसानों के संपर्क में भी नहीं आया था. शावक नेपाल में प्रवेश कर गया है. शावक को वापस लाने के लिए सभी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं. नेपाल वन विभाग का सहयोग मांगा गया है. शावक की निगरानी की जा रही है.'

पढ़ें- वन चौकीदार ने सड़क पर आए हाथी को चिल्लाकर जंगल में भेजा, वीडियो वायरल

सिलीगुड़ी : भारत-नेपाल सीमा के पास खारीबाड़ी प्रखंड (Kharibari block near Siliguri) में कालाबारी जंगल से हाथियों का झुंड रविवार दोपहर करीब पौने तीन बजे रिहायशी इलाके में घुस गया. ये हाथी भोजन की तलाश में जंगल से भटककर यहां आ पहुंचे थे. कुछ देर बाद हाथियों का झुंड मेची नदी के किनारे पहुंच गया. कालाबारी के पास नेओपनिया गांव (Neopania village near Kalabari) में काफी देर तक भटकने के दौरान हाथी का एक बच्चा (Elephant cub) झुंड से बिछड़ गया.

खबर मिलते ही बागडोगरा रेंज और कुर्सेओंग वन मंडल की सुकना हाथी टास्क फोर्स मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों ने शावक को वापस झुंड में लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन न सिर्फ उसके माता-पिता बल्कि पूरे झुंड ने उसे वापस शामिल नहीं किया. इसके बाद वह किसी तरह मेची नदी पार कर पड़ोसी देश नेपाल में चला गया.

उधर, नेपाल में प्रवेश करते ही वन विभाग चिंतित हो गया. वन अधिकारी और कर्मचारियों की एक विशेष टीम को रात भर शावक के लिए मेहनत करनी पड़ी. अधिकारियों ने रात में ही नेपाल के वन मंत्रालय के कंकरविता वन प्रभाग से संपर्क किया. वन विभाग के सूत्रों के अनुसार कुर्सेओंग वन प्रमंडल के नेतृत्व में रात में 18 लोगों की विशेष टीम काकरविट्टा भेजी गई.

नेपाल वन विभाग की ओर से कहा गया है कि शावक फिलहाल नेपाल में बामंदांगी जंगल से सटे इलाके में है. कुर्सेओंग के डीएफओ हरे कृष्णन ने कहा, 'यह पता नहीं चला है कि हाथियों के झुंड ने शावक को वापस क्यों नहीं लिया. शावक इंसानों के संपर्क में भी नहीं आया था. शावक नेपाल में प्रवेश कर गया है. शावक को वापस लाने के लिए सभी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं. नेपाल वन विभाग का सहयोग मांगा गया है. शावक की निगरानी की जा रही है.'

पढ़ें- वन चौकीदार ने सड़क पर आए हाथी को चिल्लाकर जंगल में भेजा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.