ETV Bharat / bharat

समावेशी-सुलभ चुनाव पर एशियाई क्षेत्रीय मंच की वर्चुअल बैठक करेगा चुनाव आयोग

ग्लोबल समिट और रीजनल फोरम मीट का उद्देश्य दुनिया के अंतरराष्ट्रीय संगठनों और चुनावी निकायों के बीच तालमेल पैदा करना और दुनिया में चुनावी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बौद्धिक और संस्थागत लामबंदी को बढ़ावा देना है. अब तक यूरोप अमेरिका और अफ्रीका के लिए तीन क्षेत्रीय मंच की बैठकें जून और जुलाई 2022 के महीनों में आयोजित की जा चुकी हैं.

चुनाव आयोग
चुनाव आयोग
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 4:59 PM IST

नई दिल्ली : चुनाव आयोग 11 अगस्त को निर्वाचन सदन में 'हमारे चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना' विषय पर 'एशियाई क्षेत्रीय मंच' की एक वर्चुअल बैठक की मेजबानी करेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे एशियाई क्षेत्रीय मंच की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में मेक्सिको, मॉरीशस, फिलीपींस, नेपाल, उज्बेकिस्तान, मालदीव के चुनाव प्रबंधन निकायों और अंतर्राष्ट्रीय आईडिया, एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (ए-वेब) और इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम (आईएफईएस) के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

इस एशियाई क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) की बैठक में दो सत्र होंगे. पहला सत्र समावेशी चुनाव और दूसरा सुलभ चुनाव विषय पर होगा. यह क्षेत्रीय मंच की बैठक आने वाले महीने में मेक्सिको के नेशनल इलेक्टोरल इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित होने वाले लोकतंत्र के लिए वैश्विक शिखर सम्मेलन से पहले की है. इस लोकतंत्र के लिए वैश्विक शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में पांच क्षेत्रीय मंच अर्थात अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, यूरोप और अरब राज्यों के देशों का निर्माण किया गया है.

ग्लोबल समिट और रीजनल फोरम मीट का उद्देश्य दुनिया के अंतरराष्ट्रीय संगठनों और चुनावी निकायों के बीच तालमेल पैदा करना और दुनिया में चुनावी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बौद्धिक और संस्थागत लामबंदी को बढ़ावा देना है. अब तक, यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका के लिए तीन क्षेत्रीय मंच की बैठकें जून और जुलाई, 2022 के महीनों में आयोजित की जा चुकी हैं.

पढ़ें : जम्मू कश्मीर में चुनाव जल्द ! मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया शुरू करने के दिये आदेश

नई दिल्ली : चुनाव आयोग 11 अगस्त को निर्वाचन सदन में 'हमारे चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाना' विषय पर 'एशियाई क्षेत्रीय मंच' की एक वर्चुअल बैठक की मेजबानी करेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे एशियाई क्षेत्रीय मंच की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में मेक्सिको, मॉरीशस, फिलीपींस, नेपाल, उज्बेकिस्तान, मालदीव के चुनाव प्रबंधन निकायों और अंतर्राष्ट्रीय आईडिया, एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (ए-वेब) और इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम (आईएफईएस) के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

इस एशियाई क्षेत्रीय मंच (एआरएफ) की बैठक में दो सत्र होंगे. पहला सत्र समावेशी चुनाव और दूसरा सुलभ चुनाव विषय पर होगा. यह क्षेत्रीय मंच की बैठक आने वाले महीने में मेक्सिको के नेशनल इलेक्टोरल इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित होने वाले लोकतंत्र के लिए वैश्विक शिखर सम्मेलन से पहले की है. इस लोकतंत्र के लिए वैश्विक शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में पांच क्षेत्रीय मंच अर्थात अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, यूरोप और अरब राज्यों के देशों का निर्माण किया गया है.

ग्लोबल समिट और रीजनल फोरम मीट का उद्देश्य दुनिया के अंतरराष्ट्रीय संगठनों और चुनावी निकायों के बीच तालमेल पैदा करना और दुनिया में चुनावी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बौद्धिक और संस्थागत लामबंदी को बढ़ावा देना है. अब तक, यूरोप, अमेरिका और अफ्रीका के लिए तीन क्षेत्रीय मंच की बैठकें जून और जुलाई, 2022 के महीनों में आयोजित की जा चुकी हैं.

पढ़ें : जम्मू कश्मीर में चुनाव जल्द ! मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया शुरू करने के दिये आदेश

Last Updated : Aug 10, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.