अमरावती: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां नशे में धुत एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की लोहे की रॉड से हत्या कर दी. यह घटना अमरावती शहर से 15 किमी दूर बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंजनगांव बारी में हुई. आरोपी का नाम प्रवीण इंगोले और मृतक का नाम अंकित इंगोले है.
पुलिस के मुताबिक रमेश इंगोले (उम्र 65) अपने बेटे अंकित (28) और प्रवीण (32) के साथ अंजनगांव बारी के बारीपुरा में रह रहे थे. अंकित रविवार को क्रिकेट विश्व कप का फाइनल देखने पिता के साथ चाचा के घर गया था. खाना खाने के बाद दोनों दोपहर 2 बजे घर पहुंचे. वे प्रवीण के लिए मटन लाए थे. उस वक्त नशे में धुत प्रवीण भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल देख रहा था.
ऑस्ट्रेलिया ने शाम को बैटिंग शुरू की तब प्रवीण लगातार उन दोनों को गालियां दे रहा था. रात करीब 9 बजे भारत के मैच हारने के बाद प्रवीण को और गुस्सा आ गया. उसने 'तुमने मटन खाया इसलिए इंडिया मैच हार गया' कह दोनों को गालियां देना शुरू कर दिया.
इस पर पिता ने प्रवीण की ओर मोबाइल फोन फेंक दिया. इसके बाद प्रवीण ने गुस्से में लोहे की रॉड से अपने पिता के पैर पर वार कर दिया. जब अंकित उसे रोकने गया तो प्रवीण ने अंकित के सिर पर लोहे की रॉड से चार-पांच वार कर दिए. अंकित ने बचाव के लिए घर से बाहर भागने की कोशिश की तो वह लड़खड़ाकर गिर गया.
इसके बाद घबराए पिता जान बचाने के लिए घर से बाहर निकले और पड़ोसियों को जानकारी दी. पड़ोसियों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन दूसरी तरफ अंकित पूरी रात घर में ही पड़ा रहा. सुबह पड़ोसियों ने उसे मृत पाया. इसके बाद उन्होंने बडनेरा पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने अंकित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मेडिकल रिपोर्ट से साफ है कि अंकित की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने घायल रमेश इंगोले की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की जांच बडनेरा पुलिस कर रही है.