ETV Bharat / bharat

ईद-उल-फितर पर कश्मीर घाटी में दिख रहा है उत्साह, मरकजी ईदगाह में पढ़ी गई ईद की नमाज - EID

ईद-उल-फितर का त्योहार आज धर्मिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जम्मू कश्मीर में छोटी-बड़ी मस्जिदों, ईदगाहों और दरगाहों पर धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं. इस दौरान सभी ने कश्मीर घाटी की शांति, सुरक्षा, विकास और समृद्धि की दुआ मांगी है.

Eid namaz srinagar
मरकजी ईदगाह
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:14 AM IST

मरकजी ईदगाह में पढ़ी गई ईद की नमाज

श्रीनगर: ईद-उल-फितर का त्योहार देशभर के साथ-साथ कश्मीर घाटी में भी धार्मिक श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है. कश्मीर घाटी में छोटी-बड़ी मस्जिदों, ईदगाहों और दरगाहों पर धार्मिक आयोजन किए गए हैं. इस दौरान सभी ने कश्मीर घाटी की शांति, सुरक्षा, विकास और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इस बीच केंद्रीय जामिया मस्जिद श्रीनगर में करीब चार साल बाद ईद की नमाज अदा की गई.

उधर, श्रीनगर शहर समेत घाटी के अन्य जिलों की तमाम छोटी-बड़ी मस्जिदें अल्लाहु अकबर के नारों से गुंजायमान रहीं. इस तरह कश्मीर घाटी में ईद की नमाज का सबसे बड़ा जमावड़ा हजरतबल दरगाह श्रीनगर में हो रहा है, जबकि जम्मू प्रांत में सबसे बड़ी जमात जामा मस्जिद तालाब खातेकान में होगी. आपको बता दें ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 10:30 बजे हजरतबल दरगाह में अदा की जाएगी, जबकि ईद की नमाज सुबह 9:00 बजे ऐतिहासिक केंद्रीय जामिया मस्जिद, श्रीनगर में अदा की गई.

ये भी पढ़ें- Eid-ul-Fitr: जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज, लोगों ने गले लग कर दी एक-दूसरे को ईद की बधाई

वहीं, राजधानी दिल्ली में भी ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली के जामा मस्जिद में सुबह नमाज़ पढ़ी गई. इस दौरान भारी संख्या में लोग जामा मस्जिद पहुंचे. सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद के मौके पर बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि ईद-उल-फितर को मीठी ईद भी कहते हैं. रमजान के आखिर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. पूरी दुनिया में मुसलमान समुदाय के लोग हर्षोल्लास के साथ ईद का जश्न मनाते हैं. ईद के दिन नए कपड़े पहनने का रिवाज है. ईद के मौके पर मीठी सेवई भी बनाई जाती है.

मरकजी ईदगाह में पढ़ी गई ईद की नमाज

श्रीनगर: ईद-उल-फितर का त्योहार देशभर के साथ-साथ कश्मीर घाटी में भी धार्मिक श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है. कश्मीर घाटी में छोटी-बड़ी मस्जिदों, ईदगाहों और दरगाहों पर धार्मिक आयोजन किए गए हैं. इस दौरान सभी ने कश्मीर घाटी की शांति, सुरक्षा, विकास और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इस बीच केंद्रीय जामिया मस्जिद श्रीनगर में करीब चार साल बाद ईद की नमाज अदा की गई.

उधर, श्रीनगर शहर समेत घाटी के अन्य जिलों की तमाम छोटी-बड़ी मस्जिदें अल्लाहु अकबर के नारों से गुंजायमान रहीं. इस तरह कश्मीर घाटी में ईद की नमाज का सबसे बड़ा जमावड़ा हजरतबल दरगाह श्रीनगर में हो रहा है, जबकि जम्मू प्रांत में सबसे बड़ी जमात जामा मस्जिद तालाब खातेकान में होगी. आपको बता दें ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 10:30 बजे हजरतबल दरगाह में अदा की जाएगी, जबकि ईद की नमाज सुबह 9:00 बजे ऐतिहासिक केंद्रीय जामिया मस्जिद, श्रीनगर में अदा की गई.

ये भी पढ़ें- Eid-ul-Fitr: जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज, लोगों ने गले लग कर दी एक-दूसरे को ईद की बधाई

वहीं, राजधानी दिल्ली में भी ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली के जामा मस्जिद में सुबह नमाज़ पढ़ी गई. इस दौरान भारी संख्या में लोग जामा मस्जिद पहुंचे. सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद के मौके पर बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि ईद-उल-फितर को मीठी ईद भी कहते हैं. रमजान के आखिर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. पूरी दुनिया में मुसलमान समुदाय के लोग हर्षोल्लास के साथ ईद का जश्न मनाते हैं. ईद के दिन नए कपड़े पहनने का रिवाज है. ईद के मौके पर मीठी सेवई भी बनाई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.