रायपुर/बस्तर/ दुर्ग : अग्निपथ योजना के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद का छत्तीसगढ़ में कोई व्यापक असर नहीं पड़ा. यहां आम दिनों की तरह ही हलचल देखने को मिली राजधानी रायपुर की बात करें तो सोमवार को लोग अपने कामकाज के लिए निकले (Effect of Bharat Bandh in Raipur). बाजार में दुकानें खुलीं रहीं. रायपुर पुलिस ने रविवार रात से (Bharat Bandh against Agnipath scheme) ही शहर में गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ा दी थी.
रायपुर में भारत बंद का असर नहीं दिखा: अग्निपथ योजना को लेकर ज्यादातर विरोध रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में देखने को मिल रहा है. रायपुर रेलवे स्टेशन में भारी सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती की गई. आरपीएफ, जीआरपीएफ की टीम रायपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात रही. सभीआने जाने वालों की जांच की गई. शहर में भी चौक चौराहों पर पुलिस बल (Security tightened in Raipur railway and station bus stand on Bharat Bandh) तैनात रहे. जिसकी वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं घट सकी
बस्तर में भी सुरक्षा सख्त: बस्तर जिले में 100 से अधिक सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था. RPF भी पूरी तरह से रेलवे स्टेशन में सुरक्षा देती नजर आई. CSP हेमसागर सिदार का कहना है कि भारत बंद का कोई असर बस्तर में देखने को नहीं मिला (Agnipath Scheme in army). बस्तर में सबसे ज्यादा चौकसी जगदलपुर और ओडिशा रेल रूट पर बरती गई. जगदलपुर से विशाखापट्टनम और ओडिशा के पुरी तक चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस, समलेश्वरी एक्सप्रेस के साथ ही राउलकेला एक्सप्रेस के परिचालन में कोई रोक नहीं लगाई गई. सभी गाड़ियां नियमित रूप से संचालित होती नजर आई.
दुर्ग में भी सुरक्षाबल और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आए: दुर्ग रेलवे स्टेशन समेत सभी बस स्टेशनों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. भारत बंद को लेकर कहीं कोई अप्रिय घटना दुर्ग और भिलाई में देखने को नहीं मिली. यहां के भिलाई, दुर्ग और भिलाई पावरहाउस जैसे स्टेशनों पर जीआरपी, आरपीएफ औ लोकल पुलिस के जवान पहरेदारी करते नजर आए. बिलासपुर में भी इस बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला.