ETV Bharat / bharat

NEET UG 2023 counseling : 20 जुलाई से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया, देखें 4 राउंड का शेड्यूल - ETV Bharat Rajasthan News

NEET UG 2023 क्वालीफाई कर चुके छात्रों का इंतजार अब समाप्त हुआ. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने 2023 की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होगी.

NEET UG 2023 counseling 4 rounds
NEET UG 2023
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 3:53 PM IST

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा

कोटा. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG 2023) क्वालीफाई कर चुके छात्रों के लिए बड़ी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने 2023 की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके जरिए देश के डीम्ड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एम्स और जिप्मर में प्रवेश मिलेगा. अभ्यर्थी नीट यूजी का परिणाम जारी होने के बाद लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार 20 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी. काउंसलिंग का क्रम 30 सितंबर तक जारी रहेगा. वर्तमान में एमसीसी ने 4 राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है, जिसमें तीसरा राउंड यानी मॉपअप और चौथा स्ट्रे वैकेंसी का है. पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स और काउंसलिंग की फीस के बारे में जानकारी पहले राउंड के एक या दो दिन पहले जारी होगी.

पढ़ें. देश में बढ़ी रिकॉर्ड मेडिकल सीटें, सरकारी का हिस्सा कम, प्राइवेट व गवर्नमेंंट कॉलेजों का यह है गणित

पहले राउंड का शेड्यूल

1. सीट मैट्रिक्स 20 से 21 जुलाई के बीच जारी होगी
2. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान : 20 से 25 जुलाई
3. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग : 20 से 26 जुलाई
4. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया : 27 से 28 जुलाई
5. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट : 29 जुलाई
6. एमसीसी पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोडिंग : 30 जुलाई
7. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग : 31 जुलाई से 4 अगस्त

दूसरे राउंड का शेड्यूल

1. सीट मैट्रिक्स 7 से 8 अगस्त के बीच जारी होगी
2. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान : 9 से 14 अगस्त
3. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग : 11 से 15 अगस्त
4. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया : 16 से 17 अगस्त
5. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट : 18 अगस्त
6. एमसीसी पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोडिंग : 19 अगस्त
7. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग : 20 से 28 अगस्त

पढ़ें. NEET UG 2023 Result Analysis : 43 फीसदी स्टूडेंट्स क्रॉस नहीं कर सके कट ऑफ, ये राज्य रहे फिसड्डी

तीसरा राउंड यानी मॉपअप का शेड्यूल

1. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान : 31 अगस्त से 4 सितंबर
2. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग : 1 से 5 सितंबर
3. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया : 6 से 7 सितंबर
4. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट : 8 सितंबर
5. एमसीसी पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोडिंग : 9 सितंबर
6. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग : 10 से 18 सितंबर

चौथे यानी स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल

1. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान : 21 से 23 सितंबर
2. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग : 22 से 24 सितंबर
3. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया : 25 सितंबर
4. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट : 26 सितंबर
6. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग : 27 से 30 सितंबर

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा

कोटा. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG 2023) क्वालीफाई कर चुके छात्रों के लिए बड़ी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने 2023 की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके जरिए देश के डीम्ड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एम्स और जिप्मर में प्रवेश मिलेगा. अभ्यर्थी नीट यूजी का परिणाम जारी होने के बाद लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार 20 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होगी. काउंसलिंग का क्रम 30 सितंबर तक जारी रहेगा. वर्तमान में एमसीसी ने 4 राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है, जिसमें तीसरा राउंड यानी मॉपअप और चौथा स्ट्रे वैकेंसी का है. पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स और काउंसलिंग की फीस के बारे में जानकारी पहले राउंड के एक या दो दिन पहले जारी होगी.

पढ़ें. देश में बढ़ी रिकॉर्ड मेडिकल सीटें, सरकारी का हिस्सा कम, प्राइवेट व गवर्नमेंंट कॉलेजों का यह है गणित

पहले राउंड का शेड्यूल

1. सीट मैट्रिक्स 20 से 21 जुलाई के बीच जारी होगी
2. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान : 20 से 25 जुलाई
3. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग : 20 से 26 जुलाई
4. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया : 27 से 28 जुलाई
5. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट : 29 जुलाई
6. एमसीसी पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोडिंग : 30 जुलाई
7. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग : 31 जुलाई से 4 अगस्त

दूसरे राउंड का शेड्यूल

1. सीट मैट्रिक्स 7 से 8 अगस्त के बीच जारी होगी
2. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान : 9 से 14 अगस्त
3. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग : 11 से 15 अगस्त
4. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया : 16 से 17 अगस्त
5. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट : 18 अगस्त
6. एमसीसी पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोडिंग : 19 अगस्त
7. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग : 20 से 28 अगस्त

पढ़ें. NEET UG 2023 Result Analysis : 43 फीसदी स्टूडेंट्स क्रॉस नहीं कर सके कट ऑफ, ये राज्य रहे फिसड्डी

तीसरा राउंड यानी मॉपअप का शेड्यूल

1. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान : 31 अगस्त से 4 सितंबर
2. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग : 1 से 5 सितंबर
3. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया : 6 से 7 सितंबर
4. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट : 8 सितंबर
5. एमसीसी पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोडिंग : 9 सितंबर
6. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग : 10 से 18 सितंबर

चौथे यानी स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल

1. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान : 21 से 23 सितंबर
2. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग : 22 से 24 सितंबर
3. सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया : 25 सितंबर
4. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट : 26 सितंबर
6. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग : 27 से 30 सितंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.