मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को मुंबई की एक 'चॉल' के पुन:विकास से जुड़े, धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया है. अधिकारियों ने बताया कि राज्यसभा के सदस्य राउत से कहा गया है कि वह 28 जून को दक्षिण मुंबई में स्थित संघीय जांच एजेंसी के दफ्तर में उसके अधिकारियों के सामने पेश हों और धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराएं.
-
"I just came to know that ED has summoned me. Good! There are big political developments in Maharashtra. We, Balasaheb's Shivsainiks are fighting a big battle. This is a conspiracy to stop me. Even if you behead me, I won't take the Guwahati route. Arrest me!" tweets Sanjay Raut pic.twitter.com/bX6wD5KU2K
— ANI (@ANI) June 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"I just came to know that ED has summoned me. Good! There are big political developments in Maharashtra. We, Balasaheb's Shivsainiks are fighting a big battle. This is a conspiracy to stop me. Even if you behead me, I won't take the Guwahati route. Arrest me!" tweets Sanjay Raut pic.twitter.com/bX6wD5KU2K
— ANI (@ANI) June 27, 2022"I just came to know that ED has summoned me. Good! There are big political developments in Maharashtra. We, Balasaheb's Shivsainiks are fighting a big battle. This is a conspiracy to stop me. Even if you behead me, I won't take the Guwahati route. Arrest me!" tweets Sanjay Raut pic.twitter.com/bX6wD5KU2K
— ANI (@ANI) June 27, 2022
वहीं संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे अभी पता चला कि ईडी ने मुझे तलब किया है. अच्छा! महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं. हम, बालासाहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मुझे रोकने की साजिश है. अगर आप मेरा सिर काट भी दें तो मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा. मुझे गिरफ्तार करो! जय हिन्द.
इससे पहले शिवसेना नेता ने आरोप लगाया था कि हम पर समय-समय पर महाविकास अघाड़ी सरकार को उखाड़ फेंकने का दबाव डाला जा रहा था. हालांकि राजनीतिक बदला लेने के लिए आज उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. संजय राउत ने बीजेपी को चेतावनी दी है कि भविष्य में बीजेपी नेताओं के भी नंबर आएंगे.
यह घटनाक्रम ऐसे वक्त पर हुआ है जब शिवसेना के विधायकों की बगावत की वजह से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के भविष्य पर सवालिया निशान लगा हुआ है. शिवसेना नीत एमवीए गठबंधन में अन्य घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस हैं. ईडी ने अप्रैल में राउत की पत्नी वर्षा राउत और सांसद के दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क कर लिया था.
शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए अलीबाग में आठ प्लॉट और दादर ईस्ट में गार्डन कोर्ट बिल्डिंग में एक फ्लैट को जब्त कर लिया था. ईडी की कार्रवाई के बाद संजय राउत भी आक्रामक हो गए थे. इस दौरान राउत ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए की जा रही है. बता दें, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें - संजय राउत ने बागी विधायक दीपक केसरकर की खिंचाई की