ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : ED ने फेमा मामले में कांग्रेस उम्मीदवार विवेक वेंकटस्वामी के ठिकानों की तलाशी ली - तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए एक सप्ताह का समय बचा है. चुनाव को लेकर राज्य में चुनावी प्रचार चरम पर है. Congress candidate Vivek Venkataswamy in FEMA case, FEMA case probe

Congress candidate Vivek Venkataswamy in FEMA case
फेमा केस में कांग्रेस उम्मीदवार विवेक वेंकटस्वामी
author img

By PTI

Published : Nov 21, 2023, 11:48 AM IST

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को तेलंगाना की चेन्नूर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विवेक वेंकटस्वामी और कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी चेन्नूर और हैदराबाद में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत तलाशी ले रही है. पूर्व सांसद ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया था तथा हैदराबाद में पार्टी नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

विवेक 600 करोड़ रुपये से अधिक की घोषित संपत्ति के साथ, तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर नेता हैं. विवेक और उनकी पत्नी के पास 377 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसमें से ज्यादातर, विभिन्न कंपनियों के शेयर हैं, जिसमें उनकी अपनी विसाका इंडस्ट्रीज भी शामिल है. परिवार की अचल संपत्ति 225 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके द्वारा दाखिल हलफनामे के मुताबिक, विवेक और उनकी पत्नी पर 41.5 करोड़ रुपये की देनदारियां या कर्ज है.

पिछले वित्त वर्ष 2019 में विवेक की वार्षिक आय 4.66 करोड़ रुपये थी जो इस साल बढ़कर 6.26 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इसी अवधि के दौरान उनकी पत्नी की वार्षिक आय 6.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 9.61 करोड़ रुपये हो गई.

पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: कांग्रेस को मिला इस पार्टी का समर्थन, कहा-कैंडीडेट को हर हाल में जिताएं

बता दें, तेलंगाना विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को है. वहीं, मतगणना 3 दिसंबर को होगी. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं.

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को तेलंगाना की चेन्नूर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विवेक वेंकटस्वामी और कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी चेन्नूर और हैदराबाद में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत तलाशी ले रही है. पूर्व सांसद ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया था तथा हैदराबाद में पार्टी नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

विवेक 600 करोड़ रुपये से अधिक की घोषित संपत्ति के साथ, तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर नेता हैं. विवेक और उनकी पत्नी के पास 377 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसमें से ज्यादातर, विभिन्न कंपनियों के शेयर हैं, जिसमें उनकी अपनी विसाका इंडस्ट्रीज भी शामिल है. परिवार की अचल संपत्ति 225 करोड़ रुपये से अधिक है. उनके द्वारा दाखिल हलफनामे के मुताबिक, विवेक और उनकी पत्नी पर 41.5 करोड़ रुपये की देनदारियां या कर्ज है.

पिछले वित्त वर्ष 2019 में विवेक की वार्षिक आय 4.66 करोड़ रुपये थी जो इस साल बढ़कर 6.26 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इसी अवधि के दौरान उनकी पत्नी की वार्षिक आय 6.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 9.61 करोड़ रुपये हो गई.

पढ़ें: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023: कांग्रेस को मिला इस पार्टी का समर्थन, कहा-कैंडीडेट को हर हाल में जिताएं

बता दें, तेलंगाना विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को है. वहीं, मतगणना 3 दिसंबर को होगी. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.