ETV Bharat / bharat

हैदराबाद : श्रीकृष्णा ज्वैलरी शॉप-ऑफिस में ईडी का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directrate) ने हैदराबाद के श्रीकृष्ण ज्वैलरी की दुकानों और कार्यालयों में छापेमारी की. मामले के आधार पर अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग का विवरण (details of money laundering) एकत्रित किया है.

श्रीकृष्णा ज्वैलरी शॉप
श्रीकृष्णा ज्वैलरी शॉप
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 4:33 PM IST

हैदराबाद : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directrate) ने हैदराबाद के श्रीकृष्ण ज्वैलरी की दुकानों और कार्यालयों में छापेमारी की. ईडी ने यह कार्रवाई 1,100 किलोग्राम सोने के आभूषणों को डायवर्ट कर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगने के बाद की.

बता दें कि 330 करोड़ रुपये के 1,100 किलोग्राम सोने के आभूषणों (gold jewelery) को डायवर्ट कर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में डीआरआई का मामला दर्ज किया गया था. डीआरआई ने कहा कि रंगारेड्डी जिले की रविराला इकाई (Ravirala unit in Rangareddy district) में यह बात सामने आई है.

2019 में डीआरआई अधिकारियों ने मामले में ज्वैलरी शॉप के एमडी (M D of Jewelery shop) प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) व तीन अन्य को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.

श्रीकृष्णा ज्वैलरी शॉप

मामले के आधार पर अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग का विवरण (details of money laundering) एकत्रित किया है.

पढ़ें - सोशल मीडिया पर बच्चियों की अश्लील फोटो शेयर करने वाला IIT छात्र गिरफ्तार

अधिकारियों ने शहर में बंजारा हिल्स मुख्यालय (anjara Hills headquarters ) सहित श्रीकृष्णा के आभूषण की कई दुकानों और कार्यालयों (Srikrishna jewelery shops and offices) पर भी छापेमारी की है. उन्होंने सभी दुकानों के कर्मचारियों से पूछताछ की.

हैदराबाद : प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directrate) ने हैदराबाद के श्रीकृष्ण ज्वैलरी की दुकानों और कार्यालयों में छापेमारी की. ईडी ने यह कार्रवाई 1,100 किलोग्राम सोने के आभूषणों को डायवर्ट कर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगने के बाद की.

बता दें कि 330 करोड़ रुपये के 1,100 किलोग्राम सोने के आभूषणों (gold jewelery) को डायवर्ट कर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में डीआरआई का मामला दर्ज किया गया था. डीआरआई ने कहा कि रंगारेड्डी जिले की रविराला इकाई (Ravirala unit in Rangareddy district) में यह बात सामने आई है.

2019 में डीआरआई अधिकारियों ने मामले में ज्वैलरी शॉप के एमडी (M D of Jewelery shop) प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) व तीन अन्य को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.

श्रीकृष्णा ज्वैलरी शॉप

मामले के आधार पर अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग का विवरण (details of money laundering) एकत्रित किया है.

पढ़ें - सोशल मीडिया पर बच्चियों की अश्लील फोटो शेयर करने वाला IIT छात्र गिरफ्तार

अधिकारियों ने शहर में बंजारा हिल्स मुख्यालय (anjara Hills headquarters ) सहित श्रीकृष्णा के आभूषण की कई दुकानों और कार्यालयों (Srikrishna jewelery shops and offices) पर भी छापेमारी की है. उन्होंने सभी दुकानों के कर्मचारियों से पूछताछ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.