हैदराबाद: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के छापे तेलुगु राज्यों में हलचल मचा रहे हैं. हाल ही में ईडी के अधिकारियों ने मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पुरी जगन्नाथ और एक्ट्रेस चार्मी से सुबह से पूछताछ की थी. एक हफ्ते पहले ईडी के अधिकारियों ने हाल ही में रिलीज हुई एक फिल्म से जुड़े निवेश के मामले में फेमा के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दोनों को नोटिस जारी किया था.
आज सुनवाई में शामिल होने की बात कहकर पुरी जगन्नाथ और चार्मी सुबह आठ बजे ईडी कार्यालय पहुंचे. करीब 12 घंटे तक सुनवाई चलती रही. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म से जुड़े मामले में ईडी (ED) के अधिकारियों ने मूल रूप से पाया है कि पैसा दुबई भेजा गया था और वहां से उन्होंने फिल्म में निवेश किया था. ईडी को शक है कि इस मामले में एक राजनीतिक नेता भी शामिल है.