ETV Bharat / bharat

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की बढ़ी मुसीबत : ED ने जारी किया नोटिस, रियल स्टेट कंपनी की थीं ब्रांड एंबेसडर - ईडी के अधिकारी

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को लेकर बड़ी (ED issues notice to Shahrukh Khan wife Gauri Khan) खबर है. गौरी खान को ईडी ने नोटिस भेजा है. यह पूरा मामला करोड़ों रुपये का बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 2:58 PM IST

लखनऊ : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को ईडी ने नोटिस जारी कर कई सवालों के जवाब मांगे हैं. यह नोटिस तुलसियानी ग्रुप द्वारा निवेशकों और बैंक के 30 करोड़ के घोटाले के आरोप में जारी की गई है और गौरी खान इसी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थीं. निवेशकों का आरोप था कि उन्होंने गौरी खान को देखकर ही इस ग्रुप के प्रोजेक्ट पर निवेश किया था. हालांकि इसकी ईडी और गौरी खान की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

गौरी खान को बनाया था ब्रांड एंबेसडर : सूत्रों के अनुसार, जांच कर रहे ईडी के अधिकारी तीस करोड़ के घोटाले की रकम को कहां-कहां इन्वेस्ट किया है? इसका पता लगा रहे हैं. ईडी यह जानना चाह रही है कि, ग्रुप के मालिकों ने अपने प्रोजेक्ट पर निवेश करने का प्रलोभन देने के लिए गौरी खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया था तो उन्हें कितना और कैसे पेमेंट किया गया था? यही वजह है कि एजेंसी ने इन सवालों का जवाब पाने के लिए गौरी खान को कुछ सवालों के साथ नोटिस भेजी है.'

गौरी खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज : दरअसल, इसी वर्ष फरवरी माह में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने तुलसियानी ग्रुप के डायरेक्टर अनिल कुमार तुलसियानी, महेश तुलसियानी और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित का आरोप था कि, गौरी खान द्वारा कंपनी का प्रचार करने की वजह से ही उन्होंने वर्ष 2015 में तुलसियानी ग्रुप का 85 लाख रुपये की कीमत का एक फ्लैट खरीदा था, हालांकि उस फ्लैट पर कभी भी उन्हें कब्जा नहीं मिल सका था. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी खान को 30 करोड़ रुपये के गबन मामले में ईडी से कोई नोटिस नहीं मिली है.

लखनऊ : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को ईडी ने नोटिस जारी कर कई सवालों के जवाब मांगे हैं. यह नोटिस तुलसियानी ग्रुप द्वारा निवेशकों और बैंक के 30 करोड़ के घोटाले के आरोप में जारी की गई है और गौरी खान इसी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थीं. निवेशकों का आरोप था कि उन्होंने गौरी खान को देखकर ही इस ग्रुप के प्रोजेक्ट पर निवेश किया था. हालांकि इसकी ईडी और गौरी खान की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

गौरी खान को बनाया था ब्रांड एंबेसडर : सूत्रों के अनुसार, जांच कर रहे ईडी के अधिकारी तीस करोड़ के घोटाले की रकम को कहां-कहां इन्वेस्ट किया है? इसका पता लगा रहे हैं. ईडी यह जानना चाह रही है कि, ग्रुप के मालिकों ने अपने प्रोजेक्ट पर निवेश करने का प्रलोभन देने के लिए गौरी खान को ब्रांड एंबेसडर बनाया था तो उन्हें कितना और कैसे पेमेंट किया गया था? यही वजह है कि एजेंसी ने इन सवालों का जवाब पाने के लिए गौरी खान को कुछ सवालों के साथ नोटिस भेजी है.'

गौरी खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज : दरअसल, इसी वर्ष फरवरी माह में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने तुलसियानी ग्रुप के डायरेक्टर अनिल कुमार तुलसियानी, महेश तुलसियानी और शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित का आरोप था कि, गौरी खान द्वारा कंपनी का प्रचार करने की वजह से ही उन्होंने वर्ष 2015 में तुलसियानी ग्रुप का 85 लाख रुपये की कीमत का एक फ्लैट खरीदा था, हालांकि उस फ्लैट पर कभी भी उन्हें कब्जा नहीं मिल सका था. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी खान को 30 करोड़ रुपये के गबन मामले में ईडी से कोई नोटिस नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें : क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान को आर्थर रोड जेल भेजा गया, जमानत याचिका खारिज

यह भी पढ़ें : WATCH: 'The Archies' के प्रीमियर में जब SRK फैमिली की हुई एंट्री, बस देखता ही रह गया हर कोई

Last Updated : Dec 20, 2023, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.