पोर्ट ब्लेयर : अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) स्थित पोर्ट ब्लेयर से 218 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 4.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake ) आया. सोमवार सुबह 05:28 मिनट पर इलाके में धरती अचानक कांपने लगी. इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने दी है.
इस घटना के तुरंत बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए.
-
Earthquake of 4.3 magnitude occurred 218 km south east of Port Blair, Andaman and Nicobar Islands at 05:28 am today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) November 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Earthquake of 4.3 magnitude occurred 218 km south east of Port Blair, Andaman and Nicobar Islands at 05:28 am today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) November 8, 2021Earthquake of 4.3 magnitude occurred 218 km south east of Port Blair, Andaman and Nicobar Islands at 05:28 am today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) November 8, 2021
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक खबरों के मुताबिक भूकंप के कारण जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.
इससे पूर्व सिक्किम में रविवार शाम 4.3 तीव्रता का भूकंप आया जो राजधानी गंगटोक से लगभग 18 किलोमीटर दूर छह किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि भूकंप रात नौ बजकर 50 मिनट पर आया. वहीं, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में दार्जीलिंग और कलिमपोंग में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया.
पढ़ें : उत्तराखंड वासी रहें सावधान: मानसून के बाद आ सकता है भूकंप, जानें इस रिपोर्ट में