नई दिल्ली: मेघालय की पश्चिम खासी हिल्स में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है. एनसीएस ने बताया कि मेघालय की पश्चिम खासी हिल्स में सुबह करीब 7:47 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है. अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
-
Earthquake of magnitude 3.5 occurred at West Khasi Hills in Meghalaya at 0747 hours today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) April 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Earthquake of magnitude 3.5 occurred at West Khasi Hills in Meghalaya at 0747 hours today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) April 24, 2023Earthquake of magnitude 3.5 occurred at West Khasi Hills in Meghalaya at 0747 hours today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) April 24, 2023
एनसीएस ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता: 3.5 मापी गई है. भूकंप अक्षांश: 25.47 और देशांतर- 90.94 पर आया. मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स में भूकंप की गहराई 5 किमी बताई जा रही है. इससे पहले रविवार को भी मेघालय के साउथ गारो हिल्स में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. एनसीएस के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता भी 3.5 दर्ज की गई थी.
एनसीएस के मुताबिक रविवार को भूकंप दोपहर 3:33 बजे आया था. एनसीएस ने ट्वीट में बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.5 रही थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का अक्षांश- 25.26 और देशांतर- 90.94 पर आया था. मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स में भूकंप की गहराई 5 किमी बताई गई थी.
ये भी पढ़ें- Earthquake In New Zealand: न्यूजीलैंड के पास केरमाडेक द्वीप पर 7.2 तीव्रता का भूकंप
16 अप्रैल को मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. एनसीएस के मुताबिक बिष्णुपुर जिले में 3.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे. रीडिंग के अनुसार भूकंप बिष्णुपुर के उत्तर-पश्चिम में सुबह 7:22 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया था. भूकंप का अक्षांश- 24.84 और देशांतर- 93.69 पर आया था. मणिपुर के बिष्णुपुर में भूकंप 10 किमी की गहराई से आया था.
न्यूजीलैंड में भूकंप: आज सोमवार सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप पर 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि, अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
(एएनआई)