शिमला: हिमाचल के किन्नौर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मंगलवार शाम 4:27 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) ने इसकी जानकारी दी है.
भूकंप का केंद्र किन्नौर में रहा. फिलहाल भूकंप से अब तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. वहीं, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद इन इलाकों में पुलिस प्रशासन, राहत और बचाव कार्य टीम अलर्ट हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: प्राकृतिक आपदा की मिलेगी सटीक जानकारी, कांगड़ा में स्थापित किए गए सात ऑटोमेटिक मौसम स्टेशन
वहीं, इससे पहले 27 अक्टूबर को लाहौत स्पीति और मनाली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी. यहां भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. इससे पहले शिमला में भी 25 अक्टूबर की सुबह कम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था.