ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में भूकंप के कई झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता - तेलंगाना

तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में रविवार को सुबह 7.15 बजे से 8.20 बजे के बीच भूकंप के कई झटके महसूस किए गए. कुल तीन बार भूकंप (earthquake) आया. भूकंप की तीव्रता 3, 2.7 और 2.3 दर्ज की गई. पढ़ें पूरी खबर...

भूकंप
भूकंप
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 5:19 PM IST

सूर्यापेट : तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में रविवार को सुबह 7.15 बजे से 8.20 बजे के बीच भूकंप के कई झटके महसूस किए गए. यह भूकंप पुलिचिनथला परियोजना ( Pulichinthala Project ) के पास आया. कुल तीन बार भूकंप आया और पुलीचिनथला परियोजना के पास इसकी तीव्रता 3, 2.7 और 2.3 दर्ज की गई.

सूर्यापेट जिले के मेलचेरुवु और चिंतलपालेम (Mellacheruvu and Chinthalapalem ) में भी भूकंप आया. पुलिचिंता ( Pulichintha ) के पास पिछले एक हफ्ते से जमीन कांप रही है. भूभौतिकीय मुख्य वैज्ञानिक (Geophysical Chief Scientist) श्रीनागेश ने कहा कि पृथ्वी हिल गई थी. उन्होंने कहा कि भूकंप तीन बार आया.

सूर्यापेट : तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में रविवार को सुबह 7.15 बजे से 8.20 बजे के बीच भूकंप के कई झटके महसूस किए गए. यह भूकंप पुलिचिनथला परियोजना ( Pulichinthala Project ) के पास आया. कुल तीन बार भूकंप आया और पुलीचिनथला परियोजना के पास इसकी तीव्रता 3, 2.7 और 2.3 दर्ज की गई.

सूर्यापेट जिले के मेलचेरुवु और चिंतलपालेम (Mellacheruvu and Chinthalapalem ) में भी भूकंप आया. पुलिचिंता ( Pulichintha ) के पास पिछले एक हफ्ते से जमीन कांप रही है. भूभौतिकीय मुख्य वैज्ञानिक (Geophysical Chief Scientist) श्रीनागेश ने कहा कि पृथ्वी हिल गई थी. उन्होंने कहा कि भूकंप तीन बार आया.

पढ़ें : अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में आया 5.6 तीव्रता का भूकंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.