सोनितपुर (असम) : नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार असम के सोनितपुर में रात 12 बजे के बाद 2.7 तीव्रता वाले भूकंप के छह झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर 2.7 की तीव्रता का एक और भूकंप असम के सोनितपुर में सुबह करीब 2:38 बजे महसूस किया गया.
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: आठवें और अंतिम चरण का मतदान
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार असम के सोनितपुर में 12 बजे के बाद छह भूकंप आए हैं. भूकंप की तीव्रता 4.6, 2.7 और 2.3 रिक्टर स्केल पर सोनितपुर में रही. असम में आज देर रात क्रमशः 12:.24 बजे, 1:10 बजे, 1:20 बजे, 1:41 बजे और 1:52 बजे और अंतिम बार 2:38 बजे झटके महसूस किए गए हैं.