ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्री जयशंकर ने इंडोनेशिया में आसियान समूह के अपने समकक्षों के साथ चर्चा की - आसियान भारत मंत्रिस्तरीय बैठक

विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने आसियन देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लिया. इससे इतर जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री से मुलाकात में यूक्रेन संघर्ष सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. विदेश मंत्री ने कई अन्य देशों के भी विदेश मंत्रियों से बातचीत की.

External Affairs Minister S Jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 3:12 PM IST

जकार्ता : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने गुरुवार को दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ आसियान के अपने समकक्षों के साथ सार्थक वार्ता की और और फिनटेक, खाद्य सुरक्षा और नौवहन सहित विविध क्षेत्रों में सहयोग में प्रगति की समीक्षा की. जयशंकर अभी इंडोनेशिया की राजधानी में आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने आए हैं. इसीक्रम में जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय आर्थिक मुद्दों और यूक्रेन संघर्ष से संबंधित मामलों पर चर्चा की. बता दें कि जब से यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध शुरू हुआ है तभी से भारत एक ऐसा देश है जिससे दोनों देश समाधान की उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं भारत के द्वारा बार-बार संघर्ष का शांतिपूर्ण और कूटनीतिक समाधान निकालने पर जोर दिया जाता रहा है.

जयशंकर ने सिंगापुर के भारतीय मूल के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की और समग्र सामरिक गठजोड़ के अनुपालन में हुई प्रगति का उल्लेख किया. विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, 'आज सुबह आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की गर्मजोशी भरी और सार्थक बैठक हुई. मेरे साथ सह अध्यक्षता करने के लिए विवियन बाला का धन्यवाद. समग्र सामरिक गठजोड़ के अनुपालन में हुई प्रगति को नोट किया.'

  • #WATCH | At the opening session of ASEAN Post Ministerial Conference with India in Jakarta, EAM Dr S Jaishankar says, "...ASEAN is a crucial pillar of India's Act East Policy and its vision for the wider Indo-Pacific. A strong & unified ASEAN plays an important role in the… pic.twitter.com/chLLP1ZrIu

    — ANI (@ANI) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'डिजिटल, फिनटेक, खाद्य सुरक्षा और नौवहन जैसे क्षेत्रों में अधिक ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा की. म्यांमार की स्थिति पर विचारों का आदान प्रदान किया.' जयशंकर ने कहा कि विवियन बाला से मुलाकात सुखद रही और वर्तमान वैश्विक स्थितियों एवं चुनौतियों पर अच्छी चर्चा हुई. 'हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हाल के घटनाक्रम का सकारात्मक आंकलन किया.' म्यांमार में फरवरी 2021 में तख्तापलट के बाद सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था और इसके बाद से देश में लोकतंत्र बहाली की मांग को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन चल रहा है. म्यांमार में सेना द्वारा विरोधियों के खिलाफ हवाई हमला किए जाने की खबरें भी आई थीं.

इंडोनेशिया की राजधानी में विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रुनेई के अपने समकक्ष दातो इराइवान पेहिन युसुफ से भी मुलाकात की. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर ब्रुनेई के विदेश मंत्री दातो इराइवान पेहिन युसुफ से मुलाकात की. हमारा द्विपक्षीय सहयोग सतत रूप से बढ़ रहा है. कारोबार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया.' उन्होंने कहा, 'हमने खाद्य सुरक्षा, आवाजाही, अंतरिक्ष सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की.' आसियान देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा, फिलिपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम शामिल हैं.

  • Russian Foreign Ministry issues a statement, "On July 13, on the sidelines of the ASEAN ministerial events in Jakarta, Russian Foreign Minister Sergey Lavrov met with EAM of India Dr S.Jaishankar. During the conversation, a number of topical issues of bilateral relations and… pic.twitter.com/BpZh9sp15j

    — ANI (@ANI) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयशंकर ने इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेंटो मार्सुदी से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विदेश मंत्री ने कहा कि रेंटो मार्सुदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया और जी20 के त्रिगुट सदस्य के रूप में इंडोनेशिया के समर्थन को हम महत्व देते हैं. बैठक से इतर जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन से मुलाकात की और महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा 'हमने अप्रैल में उनकी भारत यात्रा के दौरान हुई चर्चा को आगे बढ़ाने पर बातचीत की.' विदेश मंत्री ने कहा, 'हमने महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की.' जयशंकर ने न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री ननाया महुता से भी मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट किया, 'न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री ननाया महुता से मुलाकात अच्छी रही.आसियान हमारे बीच के इतने लोगों को साथ ले आया.'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को इंडोनेशिया, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और वियतनाम समेत विभिन्न देशों के अपने समकक्षों के साथ कई बैठकें कीं और द्विपक्षीय सहयोग एवं आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की थी. विदेश मंत्री इंडोनेशिया और थाईलैंड की एक सप्ताह की यात्रा पर हैं. उन्होंने यहां इंडोनेशिया की राजधानी में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न के साथ बैठक कर अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की थी.

इंडोनेशिया में अपने प्रवास के दौरान, जयशंकर आसियान ढांचे के तहत आसियान-भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और आसियान क्षेत्रीय मंच के प्रारूप में अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे। जकार्ता के बाद जयशंकर रविवार को मेकांग गंगा सहयोग (एमजीसी) तंत्र की 12वीं विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बैंकॉक जाएंगे.

ये भी पढ़ें - India Maldives FM Meet: मालदीव के विदेश मंत्री बोले- हिंद महासागर क्षेत्र में तनाव पैदा न करें विदेशी शक्तियां

(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)

जकार्ता : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने गुरुवार को दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ आसियान के अपने समकक्षों के साथ सार्थक वार्ता की और और फिनटेक, खाद्य सुरक्षा और नौवहन सहित विविध क्षेत्रों में सहयोग में प्रगति की समीक्षा की. जयशंकर अभी इंडोनेशिया की राजधानी में आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने आए हैं. इसीक्रम में जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय आर्थिक मुद्दों और यूक्रेन संघर्ष से संबंधित मामलों पर चर्चा की. बता दें कि जब से यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध शुरू हुआ है तभी से भारत एक ऐसा देश है जिससे दोनों देश समाधान की उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं भारत के द्वारा बार-बार संघर्ष का शांतिपूर्ण और कूटनीतिक समाधान निकालने पर जोर दिया जाता रहा है.

जयशंकर ने सिंगापुर के भारतीय मूल के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की और समग्र सामरिक गठजोड़ के अनुपालन में हुई प्रगति का उल्लेख किया. विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, 'आज सुबह आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की गर्मजोशी भरी और सार्थक बैठक हुई. मेरे साथ सह अध्यक्षता करने के लिए विवियन बाला का धन्यवाद. समग्र सामरिक गठजोड़ के अनुपालन में हुई प्रगति को नोट किया.'

  • #WATCH | At the opening session of ASEAN Post Ministerial Conference with India in Jakarta, EAM Dr S Jaishankar says, "...ASEAN is a crucial pillar of India's Act East Policy and its vision for the wider Indo-Pacific. A strong & unified ASEAN plays an important role in the… pic.twitter.com/chLLP1ZrIu

    — ANI (@ANI) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'डिजिटल, फिनटेक, खाद्य सुरक्षा और नौवहन जैसे क्षेत्रों में अधिक ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा की. म्यांमार की स्थिति पर विचारों का आदान प्रदान किया.' जयशंकर ने कहा कि विवियन बाला से मुलाकात सुखद रही और वर्तमान वैश्विक स्थितियों एवं चुनौतियों पर अच्छी चर्चा हुई. 'हमारे द्विपक्षीय संबंधों में हाल के घटनाक्रम का सकारात्मक आंकलन किया.' म्यांमार में फरवरी 2021 में तख्तापलट के बाद सेना ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था और इसके बाद से देश में लोकतंत्र बहाली की मांग को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन चल रहा है. म्यांमार में सेना द्वारा विरोधियों के खिलाफ हवाई हमला किए जाने की खबरें भी आई थीं.

इंडोनेशिया की राजधानी में विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रुनेई के अपने समकक्ष दातो इराइवान पेहिन युसुफ से भी मुलाकात की. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर ब्रुनेई के विदेश मंत्री दातो इराइवान पेहिन युसुफ से मुलाकात की. हमारा द्विपक्षीय सहयोग सतत रूप से बढ़ रहा है. कारोबार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया.' उन्होंने कहा, 'हमने खाद्य सुरक्षा, आवाजाही, अंतरिक्ष सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की.' आसियान देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा, फिलिपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम शामिल हैं.

  • Russian Foreign Ministry issues a statement, "On July 13, on the sidelines of the ASEAN ministerial events in Jakarta, Russian Foreign Minister Sergey Lavrov met with EAM of India Dr S.Jaishankar. During the conversation, a number of topical issues of bilateral relations and… pic.twitter.com/BpZh9sp15j

    — ANI (@ANI) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयशंकर ने इंडोनेशिया की विदेश मंत्री रेंटो मार्सुदी से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विदेश मंत्री ने कहा कि रेंटो मार्सुदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया और जी20 के त्रिगुट सदस्य के रूप में इंडोनेशिया के समर्थन को हम महत्व देते हैं. बैठक से इतर जयशंकर ने दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन से मुलाकात की और महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा 'हमने अप्रैल में उनकी भारत यात्रा के दौरान हुई चर्चा को आगे बढ़ाने पर बातचीत की.' विदेश मंत्री ने कहा, 'हमने महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की.' जयशंकर ने न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री ननाया महुता से भी मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट किया, 'न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री ननाया महुता से मुलाकात अच्छी रही.आसियान हमारे बीच के इतने लोगों को साथ ले आया.'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को इंडोनेशिया, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और वियतनाम समेत विभिन्न देशों के अपने समकक्षों के साथ कई बैठकें कीं और द्विपक्षीय सहयोग एवं आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की थी. विदेश मंत्री इंडोनेशिया और थाईलैंड की एक सप्ताह की यात्रा पर हैं. उन्होंने यहां इंडोनेशिया की राजधानी में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के महासचिव डॉ. काओ किम होर्न के साथ बैठक कर अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की थी.

इंडोनेशिया में अपने प्रवास के दौरान, जयशंकर आसियान ढांचे के तहत आसियान-भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और आसियान क्षेत्रीय मंच के प्रारूप में अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे। जकार्ता के बाद जयशंकर रविवार को मेकांग गंगा सहयोग (एमजीसी) तंत्र की 12वीं विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बैंकॉक जाएंगे.

ये भी पढ़ें - India Maldives FM Meet: मालदीव के विदेश मंत्री बोले- हिंद महासागर क्षेत्र में तनाव पैदा न करें विदेशी शक्तियां

(एक्सट्रा इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.