ETV Bharat / bharat

विपक्ष के हंगामे की वजह से कोई सांसद बोल नहीं पाता, जनता के मुद्दे रह जाते हैं - लॉकेट चटर्जी

Winter Session of Parliament, BJP MP Locket Banerjee, संसद का शीतकालीन सत्र गुरुवार को समाप्त हो गया. लेकिन इस सत्र में कई बिल पास किए गए और इस बार संसद में इतिहास भी रचा गया. इस बार के सत्र के बारे में बीजेपी सांसद लॉकेट बनर्जी ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से विशेष बातचीत की.

BJP MP Locket Banerjee
बीजेपी सांसद लॉकेट बनर्जी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 21, 2023, 11:04 PM IST

बीजेपी सांसद लॉकेट बनर्जी से बातचीत

नई दिल्ली: गुरुवार को संसद का सत्र एक दिन पहले ही खत्म हो गया. इस दौरान सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पास करवाए गए, जिनमें मुख्यतौर पर इस सत्र में 74 प्रतिशत लोकसभा के विधाई कार्यों का निपटारा किया गया. इसी तरह लोकसभा से 18 बिल भी पास करवाए गए, मगर इस दौरान विपक्ष की भूमिका लगभग नहीं के बराबर रही. किसी न किसी मुद्दे पर विपक्ष की तरफ से हंगामा ही होता रहा.

विपक्ष के हंगामे में मुख्य भूमिका इस बार कांग्रेस और टीएमसी के सांसदों की रही, जिस पर बीजेपी की पश्चिम बंगाल से सांसद लॉकेट चटर्जी का कहना है कि न सिर्फ बंगाल की जनता बल्कि पूरे देश की जनता I.N.D.I.A. गठबंधन को सबक सिखाएगी. इस सवाल पर कि इस पूरे सत्र में पहले महुआ मोइत्रा और फिर संसद की सुरक्षा और बाद में उपराष्ट्रपति की अवमानना को लेकर हंगामा चलता रहा.

भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष ना सिर्फ इस सत्र में बल्कि विपक्ष हर बार हर सत्र में ऐसे ही करता रहा है. उन्होंने कहा कि उनके हंगामे की वजह से कोई सांसद बोल नहीं पाता. अपने क्षेत्र की आवाज नहीं उठा पता, ये विपक्ष का अलोकतांत्रिक रवैया है. उन्होंने कहा कि ये लोग खुद के लिए तो खराब कर रहे, खुद का इन्हें पता है कि दोबारा चुनकर आने वाले नहीं है. मगर उपराष्ट्रपति का जो विपक्ष ने इस बार अपमान किया है, वो तो हद है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उसका वीडियो बनाकर वायरल कर रहे और बाद में उसे डिलीट कर रहे. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बीजेपी इसके खिलाफ सड़क पर उतरेगी. जनता देख रही है विपक्ष के रवैए को. उनका जवाब उन्हें लोकसभा चुनाव परिणाम में मिलेगा. भाजपा सांसद ने कहा कि भले ही विपक्ष हंगामा करता रहा, मगर इस सत्र में बहुत बढ़िया बिल भी पास करवाए गए जो जनता के हित में हैं.

उन्होंने कहा कि विपक्ष को देखकर ऐसा लगता है कि वो खुद वापस नहीं आना चाहते हैं, जहां तक बात महुआ मोइत्रा की है, तो वो देश की सुरक्षा का मामला है. इसमें तो विपक्ष को जरा भी राजनीति नहीं करनी चाहिए. ये तो सांसद और देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इस पर तो कोई बहस हीं नहीं और जहां तक बात वाइस प्रेसिडेंट की बात है. उसमें कल्याण बनर्जी ने तो सारी हदें पार कर दीं. सांसद की सारी मर्यादा को ताक पर रख दिया, जबकि कल्याण बनर्जी खुद प्रोफेशन से वो एक वकील हैं, मगर पहले भी वो महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात ये है कि उस समय उनकी मुखिया ममता बनर्जी दिल्ली में थी और उन्होंने कहा कि इसे हल्के में लो, क्या ये उचित है, अगर ममता के खिलाफ कोई बोलता है, तो वो उसे जेल में डाल देती हैं और उपराष्ट्रपति की अवमानना पर उसे आर्ट बताकर लाइटली लेने कह रहीं हैं. अगर ये आर्ट है तो ममता ने जो चुनाव के समय पैर में पट्टी बांधी थी, वो भी आर्ट थी, उसे भी हल्के में ले लिया जाए.

इस पूरे तृणमूल का कोई सभ्यता नहीं है. ये पहले भी बदजुबानी करते रहे थे, पश्चिम बंगाल से सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि लो पश्चिम बंगाल की संस्कृति कहां गई, ममता बनर्जी कह रहीं, हल्के में लो, ये तो हद हो गई है. पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी का कहना है कि राहुल गांधी क्या चाहते हैं, देश से बाहर जाकर देश का विरोध करना. देश के अंदर रहकर विरोध करना, इन्हें तो पांच साल घर के अंदर रहना चाहिए.

जहां तक आज सूचना प्रसारण मंत्रालय के बिल का विरोध है, इन्हें तो मौका चाहिए ये तो हर बिल का विरोध करते हैं. पश्चिम बंगाल में तो जो भी सेंट्रल से स्कीम आ रही, उसको वो उत्सव में खर्च कर दे रहीं हैं, ममता बनर्जी करप्शन में खर्च कर रहीं हैं, पहले उसका हिसाब दें.

बीजेपी सांसद लॉकेट बनर्जी से बातचीत

नई दिल्ली: गुरुवार को संसद का सत्र एक दिन पहले ही खत्म हो गया. इस दौरान सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल पास करवाए गए, जिनमें मुख्यतौर पर इस सत्र में 74 प्रतिशत लोकसभा के विधाई कार्यों का निपटारा किया गया. इसी तरह लोकसभा से 18 बिल भी पास करवाए गए, मगर इस दौरान विपक्ष की भूमिका लगभग नहीं के बराबर रही. किसी न किसी मुद्दे पर विपक्ष की तरफ से हंगामा ही होता रहा.

विपक्ष के हंगामे में मुख्य भूमिका इस बार कांग्रेस और टीएमसी के सांसदों की रही, जिस पर बीजेपी की पश्चिम बंगाल से सांसद लॉकेट चटर्जी का कहना है कि न सिर्फ बंगाल की जनता बल्कि पूरे देश की जनता I.N.D.I.A. गठबंधन को सबक सिखाएगी. इस सवाल पर कि इस पूरे सत्र में पहले महुआ मोइत्रा और फिर संसद की सुरक्षा और बाद में उपराष्ट्रपति की अवमानना को लेकर हंगामा चलता रहा.

भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष ना सिर्फ इस सत्र में बल्कि विपक्ष हर बार हर सत्र में ऐसे ही करता रहा है. उन्होंने कहा कि उनके हंगामे की वजह से कोई सांसद बोल नहीं पाता. अपने क्षेत्र की आवाज नहीं उठा पता, ये विपक्ष का अलोकतांत्रिक रवैया है. उन्होंने कहा कि ये लोग खुद के लिए तो खराब कर रहे, खुद का इन्हें पता है कि दोबारा चुनकर आने वाले नहीं है. मगर उपराष्ट्रपति का जो विपक्ष ने इस बार अपमान किया है, वो तो हद है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उसका वीडियो बनाकर वायरल कर रहे और बाद में उसे डिलीट कर रहे. बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बीजेपी इसके खिलाफ सड़क पर उतरेगी. जनता देख रही है विपक्ष के रवैए को. उनका जवाब उन्हें लोकसभा चुनाव परिणाम में मिलेगा. भाजपा सांसद ने कहा कि भले ही विपक्ष हंगामा करता रहा, मगर इस सत्र में बहुत बढ़िया बिल भी पास करवाए गए जो जनता के हित में हैं.

उन्होंने कहा कि विपक्ष को देखकर ऐसा लगता है कि वो खुद वापस नहीं आना चाहते हैं, जहां तक बात महुआ मोइत्रा की है, तो वो देश की सुरक्षा का मामला है. इसमें तो विपक्ष को जरा भी राजनीति नहीं करनी चाहिए. ये तो सांसद और देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है, इस पर तो कोई बहस हीं नहीं और जहां तक बात वाइस प्रेसिडेंट की बात है. उसमें कल्याण बनर्जी ने तो सारी हदें पार कर दीं. सांसद की सारी मर्यादा को ताक पर रख दिया, जबकि कल्याण बनर्जी खुद प्रोफेशन से वो एक वकील हैं, मगर पहले भी वो महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात ये है कि उस समय उनकी मुखिया ममता बनर्जी दिल्ली में थी और उन्होंने कहा कि इसे हल्के में लो, क्या ये उचित है, अगर ममता के खिलाफ कोई बोलता है, तो वो उसे जेल में डाल देती हैं और उपराष्ट्रपति की अवमानना पर उसे आर्ट बताकर लाइटली लेने कह रहीं हैं. अगर ये आर्ट है तो ममता ने जो चुनाव के समय पैर में पट्टी बांधी थी, वो भी आर्ट थी, उसे भी हल्के में ले लिया जाए.

इस पूरे तृणमूल का कोई सभ्यता नहीं है. ये पहले भी बदजुबानी करते रहे थे, पश्चिम बंगाल से सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि लो पश्चिम बंगाल की संस्कृति कहां गई, ममता बनर्जी कह रहीं, हल्के में लो, ये तो हद हो गई है. पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी का कहना है कि राहुल गांधी क्या चाहते हैं, देश से बाहर जाकर देश का विरोध करना. देश के अंदर रहकर विरोध करना, इन्हें तो पांच साल घर के अंदर रहना चाहिए.

जहां तक आज सूचना प्रसारण मंत्रालय के बिल का विरोध है, इन्हें तो मौका चाहिए ये तो हर बिल का विरोध करते हैं. पश्चिम बंगाल में तो जो भी सेंट्रल से स्कीम आ रही, उसको वो उत्सव में खर्च कर दे रहीं हैं, ममता बनर्जी करप्शन में खर्च कर रहीं हैं, पहले उसका हिसाब दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.