ETV Bharat / bharat

DU Student Murder: शादी से इनकार करने पर DU की छात्रा की रॉड से मारकर हत्या - कमला नेहरू कॉलेज की छात्रा की हत्या

दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज की छात्रा की मालवीय नगर इलाके में रॉड से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना को लेकर सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.

्
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 6:33 PM IST

दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. युवक ने शादी से इनकार करने पर बीए फाइनल ईयर की छात्रा की रॉड से मारकर हत्या कर दी और लाश को फेंक कर फरार हो गया. घटना दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित विजय मंडल पार्क की है. छात्रा और आरोपी युवक इरफान एक-दूसरे से परिचित थे. 25 वर्षीय यह छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ती थी.

साउथ डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार दोपहर 12.08 बजे कॉल मिली कि लड़की का शव पार्क में एक बेंच के नीचे पड़ा है. इसकी सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां खून से लथपथ शव बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि युवक उस छात्रा पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी. आरोपी की पहचान इरफान के तौर पर हुई है और वह संगम विहार इलाके में रहता है. छात्रा भी उसकी रिश्तेदार थी. पुलिस की दबिश बढ़ने पर आरोपी ने दोपहर को थाने में सरेंडर कर दिया.

etv gfx
etv gfx

"घटना पार्क के अंदर की है. मृतक एक कॉलेज की छात्रा है. वह अपनी सहेली के साथ पार्क में आई थी. उसके सिर पर चोट के निशान हैं और उसके शव के पास एक रॉड भी मिला है. मामले की जांच की जा रही है."

चंदन चौधरी, डीसीपी साउथ, दिल्ली

स्वाति मालीवाल ने उठाए सवालः वहीं, घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया- दिल्ली में जहां एक महिला को उसके घर के बाहर गोली मारकर उसकी हत्या की गई. वहीं, दूसरी तरह मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में लड़की को रॉड से मारा गया. दिल्ली बेहद असुरक्षित है. किसी को फर्क नहीं पड़ता. सिर्फ अखबार की खबरों में लड़कियों के नाम बदल जाते हैं, अपराध नहीं रुकते.

केजरीवाल जताया विरोध.
केजरीवाल जताया विरोध.

बता दें, दिल्ली में इन दिनों अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. गुरुवार शाम पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद हमलावर युवक ने भी खुदकुशी कर ली थी. इस घटना के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

  • #WATCH मालवीय नगर हत्याकांड मामले में आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। pic.twitter.com/KkKR1tev5X

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः Delhi Murder: शख्स की तीन बच्चों की मां से हुई थी जिम में दोस्ती, महिला को गोली मारने के बाद खुद भी दे दी जान

दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. युवक ने शादी से इनकार करने पर बीए फाइनल ईयर की छात्रा की रॉड से मारकर हत्या कर दी और लाश को फेंक कर फरार हो गया. घटना दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर स्थित विजय मंडल पार्क की है. छात्रा और आरोपी युवक इरफान एक-दूसरे से परिचित थे. 25 वर्षीय यह छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ती थी.

साउथ डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि उन्हें शुक्रवार दोपहर 12.08 बजे कॉल मिली कि लड़की का शव पार्क में एक बेंच के नीचे पड़ा है. इसकी सूचना पाते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां खून से लथपथ शव बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि युवक उस छात्रा पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी. आरोपी की पहचान इरफान के तौर पर हुई है और वह संगम विहार इलाके में रहता है. छात्रा भी उसकी रिश्तेदार थी. पुलिस की दबिश बढ़ने पर आरोपी ने दोपहर को थाने में सरेंडर कर दिया.

etv gfx
etv gfx

"घटना पार्क के अंदर की है. मृतक एक कॉलेज की छात्रा है. वह अपनी सहेली के साथ पार्क में आई थी. उसके सिर पर चोट के निशान हैं और उसके शव के पास एक रॉड भी मिला है. मामले की जांच की जा रही है."

चंदन चौधरी, डीसीपी साउथ, दिल्ली

स्वाति मालीवाल ने उठाए सवालः वहीं, घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया- दिल्ली में जहां एक महिला को उसके घर के बाहर गोली मारकर उसकी हत्या की गई. वहीं, दूसरी तरह मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में लड़की को रॉड से मारा गया. दिल्ली बेहद असुरक्षित है. किसी को फर्क नहीं पड़ता. सिर्फ अखबार की खबरों में लड़कियों के नाम बदल जाते हैं, अपराध नहीं रुकते.

केजरीवाल जताया विरोध.
केजरीवाल जताया विरोध.

बता दें, दिल्ली में इन दिनों अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. गुरुवार शाम पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद हमलावर युवक ने भी खुदकुशी कर ली थी. इस घटना के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

  • #WATCH मालवीय नगर हत्याकांड मामले में आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। pic.twitter.com/KkKR1tev5X

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः Delhi Murder: शख्स की तीन बच्चों की मां से हुई थी जिम में दोस्ती, महिला को गोली मारने के बाद खुद भी दे दी जान

Last Updated : Jul 28, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.