मुंबई : महाराष्ट्र के पुणे में पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) स्थित दापोडी में पुल पर PMPML की एक बस में अचानक आग लग गई. गनीमत रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. दरअसल ठीक समय पर चालक ने अपनी सूझ-बूझ से 30 यात्रियों को बाहर निकाला और उनकी जान बचा ली.
मिली जानकारी के अनुसार पिंपल गुरव से पुणे की ओर जा रही बस के इंजन से अचानक धुआं निकल गया. इसके बाद बस रुक गई. इस बीच ड्राइवर लक्ष्मण हजारे ने यात्रियों को तुरंत उतर जाने को कहा. इसके बाद बस और तेजी से जलने लगी.घटना आज सुबह करीब 11 बजे की है.
सूचना मिलने पर राहतनी और पिंपरी की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि बस का अगला हिस्सा जल कर राख हो गया. यह जानकारी दमकल विभाग ने दी है.
पढ़ें - उत्तर प्रदेश: मिट्टी का टीला ढहने से आठ लोग दबे, दो की मौत