हैदराबाद : तेलंगाना राज्य सरकार तीसरे चरण के कोविड टीकाकरण की तैयारी कर रही है. बता दें तीसरे चरण में ड्राइवर, कंडक्टर, सब्जी विक्रेता, स्ट्रीट वेंडर, दुकानदार आदि को वैक्सीनेशन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) इससे वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं केसीआर ने पहले ही कहा था कि सरकार ने इनके टीकाकरण के लिए एक विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है.
सीएम ने जिला कलेक्टरों को सुपर स्प्रेडर्स की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. सूत्रों ने बताया कि जिलों से ब्योरा मिलने के बाद टीकाकरण पर फैसला लिया जाएगा.
पढ़ें : देश में कोरोना के 2 लाख से कम नए केस, 3,511 मौत, जानें राज्यों के हाल
सरकार इस उद्देश्य के लिए विशेष कोविड वैक्सीन केंद्र स्थापित करने पर विचार कर रही है. वहीं कोवैक्सिन की दूसरी डोज आज से शुरू हो गई है. 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.
राज्य सरकार पहले ही 18 से 44 वर्ष की आयु के लिए लगभग चार लाख वैक्सीन खुराक खरीद चुकी है. कोवैक्सिन, कोविशील्ड और स्पुतनिक-वी के और खेप जल्द ही उपलब्ध होने होंगे. सरकार ने कहा है कि जुलाई से सख्ती से टीकाकरण होगा.
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना के 1,96,427 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,69,48,874 हो गई है. 3,511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,07,231 हो गई है. 3,26,850 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,40,54,861 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,86,782 है.