छत्रपति संभाजीनगर: डीआरआई ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में नारकोटिक्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. ये छापेमारी डीआरआई और अहमदाबाद पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की गई. यह छापेमारी रविवार सुबह से शुरू हुई. इस छापेमारी के दौरान कंचनवाड़ी के एक व्यक्ति के घर से 23 किलो कोकीन, 3 किलो मेफेड्रोन और 30 लाख रुपये नकद जब्त किए गए.
पुलिस ने यहा से जितेशकुमार हिनहोरिया और संदीप कुमावत नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जानकारी मिली कि पैठन एमआईडीसी की एक फैक्ट्री महालक्ष्मी इंडस्ट्रीज में ड्रग्स का उत्पादन किया जा रहा है. पुलिस ने यहां छापेमारी की तो इस फैक्ट्री से 4.5 किलोग्राम मेफोड्रोन, 4.3 किलोग्राम केटामाइन और 9.3 किलोग्राम मेफोड्रोन का मिश्रण जब्त किया गया. बाजार मूल्य के हिसाब से ये सभी दवाएं करीब 250 करोड़ की बताई जा रही हैं.
डीआरआई ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपी गुजरात के हैं और यह छापेमारी गुजरात में जब्त किए गए नशीली दवाओं के भंडार से संबंधित बताई जा रही है. हालांकि जांच तंत्र फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दे रहा है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद अधिक जानकारी साझा की जाएगी.
प्रारंभिक जांच में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गुजरात के रास्ते शहर में नशीला पदार्थ लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर डीआरआई और पुलिस ने कार्रवाई कर बड़ा स्टॉक जब्त किया. शहर में आए नशीले पदार्थों को अलग-अलग इलाकों में भेजा जा रहा था. इसमें कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका है. पिछले दो दिनों से शहर में जांच चल रही थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.