ETV Bharat / bharat

DRDO ने स्वदेश विकसित 'टारगेट' विमान 'अभ्यास' का सफल उड़ान परीक्षण किया

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 9:06 PM IST

डीआरडीओ ने ओडिशा तट के पास चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण स्थल से हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) विमान 'अभ्यास' का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया. डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान ने 'अभ्यास' का डिजाइन तैयार किया है और विमान को विकसित भी किया है. यह विमान पूरी तरह से स्वचालित उड़ान के योग्य बनाया गया है.

ABHYAS successfully flight tested
अभ्यास का सफल उड़ान परीक्षण

बालासोर (ओडिशा): भारत ने बुधवार को ओडिशा तट के पास चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण स्थल (आईटीआर) से स्वदेश विकसित उच्च गति के साथ विस्तारित लक्ष्य वाले मानव रहित विमान 'अभ्यास' का सफल परीक्षण किया. एक बयान में कहा गया है कि विमान ने कम ऊंचाई पर उड़ान भरी, जिसे उसने निरंतर बरकरार रखा. बयान के मुताबिक, परीक्षण की निगरानी आईटीआर द्वारा तैनात रडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम सहित विभिन्न उपकरणों के जरिए की गई.

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान ने 'अभ्यास' का डिजाइन तैयार किया है और विमान को विकसित भी किया है. बयान में कहा गया है कि यह विमान पूरी तरह से स्वचालित उड़ान के योग्य बनाया गया है.

टारगेट विमान 'अभ्यास' को ट्विन अंडर-स्लग बूस्टर का उपयोग करने के जरिए लॉन्च किया गया, जो व्हीकल को आरंभिक गति प्रदान करते हैं. यह हाई सबसोनिक स्पीड पर एक लंबी इंड्यूरेंस फ्लाइट को बनाये रखने के लिए एक छोटे से गैस टरबाइन द्वारा संचालित है. टारगेट विमान बहुत ऊंची उड़ान के लिए स्वदेशी रेडियो अल्टीमीटर तथा ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन तथा टारगेट विमान के बीच इनक्रिप्टेड कम्युनिकेशन के लिए डाटा लिंक के साथ-साथ गाइडेंस और कंट्रोल के लिए फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर के साथ नैविगेशन के लिए माइक्रो-इलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम आधारित इनर्शियल नैविगेशन स्स्टिम के साथ सुसज्जित है. इस व्हीकल को पूरी तरह स्वचालित उड़ान के लिए प्रोग्राम किया गया है.

राजनाथ सिंह ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को 'अभ्यास' के सफल उड़ान परीक्षण के लिए बधाई दी और कहा कि इस प्रणाली के विकास से हवाई लक्ष्यों की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. डीआरडीओ के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने विमान के डिजाइन, विकास और प्रणाली के परीक्षण से जुड़े दलों की कोशिशों की सराहना की.

यह भी पढ़ें- डीआरडीओ, भारतीय सेना ने स्वदेश निर्मित टैंक विध्वंसक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

गौरतलब है कि मंगलवार को डीआरडीओ और भारतीय सेना ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में केके रेंज में स्वदेश निर्मित टैंक विध्वंसक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अर्जुन युद्धक टैंक से टैंक विध्वंसक निर्देशित मिसाइल (एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया गया.

बयान के मुताबिक, 'परीक्षण में, एटीजीएम ने बेहद सटीकता के साथ लक्ष्य पर प्रहार किया और उसे ध्वस्त कर दिया. टेलीमेट्री सिस्टम ने मिसाइल के संतोषजनक उड़ान प्रदर्शन को रिकॉर्ड किया.' बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एटीजीएम के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है.

बालासोर (ओडिशा): भारत ने बुधवार को ओडिशा तट के पास चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण स्थल (आईटीआर) से स्वदेश विकसित उच्च गति के साथ विस्तारित लक्ष्य वाले मानव रहित विमान 'अभ्यास' का सफल परीक्षण किया. एक बयान में कहा गया है कि विमान ने कम ऊंचाई पर उड़ान भरी, जिसे उसने निरंतर बरकरार रखा. बयान के मुताबिक, परीक्षण की निगरानी आईटीआर द्वारा तैनात रडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम सहित विभिन्न उपकरणों के जरिए की गई.

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान ने 'अभ्यास' का डिजाइन तैयार किया है और विमान को विकसित भी किया है. बयान में कहा गया है कि यह विमान पूरी तरह से स्वचालित उड़ान के योग्य बनाया गया है.

टारगेट विमान 'अभ्यास' को ट्विन अंडर-स्लग बूस्टर का उपयोग करने के जरिए लॉन्च किया गया, जो व्हीकल को आरंभिक गति प्रदान करते हैं. यह हाई सबसोनिक स्पीड पर एक लंबी इंड्यूरेंस फ्लाइट को बनाये रखने के लिए एक छोटे से गैस टरबाइन द्वारा संचालित है. टारगेट विमान बहुत ऊंची उड़ान के लिए स्वदेशी रेडियो अल्टीमीटर तथा ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन तथा टारगेट विमान के बीच इनक्रिप्टेड कम्युनिकेशन के लिए डाटा लिंक के साथ-साथ गाइडेंस और कंट्रोल के लिए फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर के साथ नैविगेशन के लिए माइक्रो-इलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम आधारित इनर्शियल नैविगेशन स्स्टिम के साथ सुसज्जित है. इस व्हीकल को पूरी तरह स्वचालित उड़ान के लिए प्रोग्राम किया गया है.

राजनाथ सिंह ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और सशस्त्र बलों को 'अभ्यास' के सफल उड़ान परीक्षण के लिए बधाई दी और कहा कि इस प्रणाली के विकास से हवाई लक्ष्यों की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. डीआरडीओ के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने विमान के डिजाइन, विकास और प्रणाली के परीक्षण से जुड़े दलों की कोशिशों की सराहना की.

यह भी पढ़ें- डीआरडीओ, भारतीय सेना ने स्वदेश निर्मित टैंक विध्वंसक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

गौरतलब है कि मंगलवार को डीआरडीओ और भारतीय सेना ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में केके रेंज में स्वदेश निर्मित टैंक विध्वंसक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अर्जुन युद्धक टैंक से टैंक विध्वंसक निर्देशित मिसाइल (एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया गया.

बयान के मुताबिक, 'परीक्षण में, एटीजीएम ने बेहद सटीकता के साथ लक्ष्य पर प्रहार किया और उसे ध्वस्त कर दिया. टेलीमेट्री सिस्टम ने मिसाइल के संतोषजनक उड़ान प्रदर्शन को रिकॉर्ड किया.' बयान में कहा गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एटीजीएम के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है.

Last Updated : Jun 29, 2022, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.