ETV Bharat / bharat

DMK MP In Parliament: डीएमके एमपी का बीजेपी सरकार पर हमला, कहा- दो दशकों में नहीं देखी ऐसी संसदीय कार्यवाही - संसद सत्र में बजट पर चर्चा

संसद सत्र में चल रही कार्यवाही के दौरान सोमवार को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सांसद तिरुचि शिवा ने जमकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अडाणी समूह के मामले को लेकर कहा कि अगर सरकार साफ-सुथरी है, तो जेपीसी के गठन से क्यों भाग रही है.

DMK MP Tiruchi Siva
डीएमके सांसद तिरुचि शिवा
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 7:29 PM IST

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सांसद तिरुचि शिवा

नई दिल्ली: संसद में चल रहे बजट सत्र में सोमवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सांसद तिरुचि शिवा ने जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले दो दशकों में ऐसी संसदीय कार्यवाही नहीं देखी है. उन्होंने कहा कि 'न कुर्सी सुनती है और न सरकार. संसद के सुझाव के अनुसार हमने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में भाग लिया और बजट चर्चा में भाग लिया. लेकिन जब हम कोई मुद्दा उठाते हैं तो सरकार हमारी नहीं सुनती.'

डीएमके सांसद ने कहा कि 'मैं यहां पिछले दो दशकों से संसद में हूं. लेकिन मैंने सदन जेड में ऐसी कार्यवाही नहीं देखी है, जहां विपक्ष की आवाज को नजरअंदाज किया जाता हो.' उन्होंने अडानी-हिंडनबर्ग विवाद पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन में सरकार के रवैये पर भी कटाक्ष किया. शिवा ने कहा, 'हम इस मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं. अगर सरकार पाक साफ है तो उन्हें जेपीसी बनानी चाहिए. लेकिन, न सरकार सुन रही है न कुर्सी.'

पढ़ें: Dharmendra Pradhan in Lok Sabha: लोस में प्रधान बोले- इतिहास का पुनर्लेखन नहीं कर रहे, इसे व्यापक बना रहे

शिवा ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को सड़क पर ले जाएगी. शिवा का कहना है, 'हम निश्चित रूप से अपने चुनाव अभियान के दौरान इस मुद्दे को उसी 2024 के लोकसभा चुनाव में मरते हुए उठाएंगे.' इस बीच विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई.

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सांसद तिरुचि शिवा

नई दिल्ली: संसद में चल रहे बजट सत्र में सोमवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सांसद तिरुचि शिवा ने जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले दो दशकों में ऐसी संसदीय कार्यवाही नहीं देखी है. उन्होंने कहा कि 'न कुर्सी सुनती है और न सरकार. संसद के सुझाव के अनुसार हमने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में भाग लिया और बजट चर्चा में भाग लिया. लेकिन जब हम कोई मुद्दा उठाते हैं तो सरकार हमारी नहीं सुनती.'

डीएमके सांसद ने कहा कि 'मैं यहां पिछले दो दशकों से संसद में हूं. लेकिन मैंने सदन जेड में ऐसी कार्यवाही नहीं देखी है, जहां विपक्ष की आवाज को नजरअंदाज किया जाता हो.' उन्होंने अडानी-हिंडनबर्ग विवाद पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन में सरकार के रवैये पर भी कटाक्ष किया. शिवा ने कहा, 'हम इस मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं. अगर सरकार पाक साफ है तो उन्हें जेपीसी बनानी चाहिए. लेकिन, न सरकार सुन रही है न कुर्सी.'

पढ़ें: Dharmendra Pradhan in Lok Sabha: लोस में प्रधान बोले- इतिहास का पुनर्लेखन नहीं कर रहे, इसे व्यापक बना रहे

शिवा ने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को सड़क पर ले जाएगी. शिवा का कहना है, 'हम निश्चित रूप से अपने चुनाव अभियान के दौरान इस मुद्दे को उसी 2024 के लोकसभा चुनाव में मरते हुए उठाएंगे.' इस बीच विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Last Updated : Feb 13, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.