पटनाः क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के नाम पर ठगी करने वालों को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साइबर ठगी के मामले में खुलासा करते हुए (Cyber Crime in Patna) पटना पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 14 नम्बर रोड से की. पुलिस ने बताया कि गौतम कुमार व भरत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ कर तीन अन्य को भी पकड़ा गया है. इनके पास से कई उपकरणों के अलावा दस्तावेज बरामद किए गए हैं. ये एक नामी फाइनेंस कंपनी के ब्रांड प्रमोटर महेन्द्र सिंह धोनी के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा करते थे.
यह भी पढ़ेंः शान की जिंदगी जीने के बदले पहुंच गया हवालात, महंगी कार और मोबाइल का शौकीन निकला लुटेरा
फाइनेन्स कंपनी के नाम पर ठगीः पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि दोनों साइबर ठगों से गहन पूछताछ की गई. गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के पास से मोबाइल फोन, लौपटॉप और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. दस्तावेज में आंकड़ों में प्रतिदिन लाखों के लेन-देन का रिकॉर्ड मिला है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि वे लोग फाइनेन्स कंपनी के नाम पर ठगी करते थे. जिसपर क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी की तस्वीर लगी थी.
ऐसे करते थे ठगीः लोगों को तरह-तरह के लोन आसान शर्तों पर देने का मैसेज करते थे. लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फी, इन्श्योरेन्स, जीएसटी आदि के नाम पर पैसे ठग कर अपने एकाउंट में मंगवाते थे. उसके बाद लोन देने के बदले इस गिरोह के लोग अपना सीम कार्ड बदल लेते थे और लोगों को कभी लोन नहीं मिलता था. इस मामले में कई बार शिकायत की थी. इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
"इन साइबर ठगों ने खेमनीचक में एक मकान में दो फ्लैट लेकर ठगी का काम करते थे. वहीं से फोन के माध्यम से ग्राहकों को फंसाने का काम करते थे. सभी का काम बंटा हुआ है. मोबाइल पर कॉल कर लोगों से साइबर ठगी को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्तार सभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है." -मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना