पटना: बिहार के बक्सर जिले के चर्चित एंबुलेंस मामले (Buxar Ambulance Case) को प्रमुखता से दिखाने पर ईटीवी भारत (ETV Bharat) के संवाददाता उमेश पांडेय पर एफआईआर को लेकर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने कहा कि बक्सर में एंबुलेंस घोटाले का पर्दाफाश करने के कारण ही उनपर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR
भाकपा माले ने सरकार को घेरा
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह पप्पू यादव को राजीव रूडी का पर्दाफाश करने पर नीतीश सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया. उसी तरह अब बक्सर के पास तैरती लाशों की सूचना देने वाले ईटीवी भारत के संवाददाता उमेश पांडे को मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी चौबे से जुड़े एक और एम्बुलेंस घोटाले का पर्दाफाश करने के लिए प्राथमिकी का सामना करना पड़ रहा है.
-
Pappu Yadav exposed the Rajiv Rudy #AmbulanceScam only to be jailed by @NitishKumar. Now @ETVBharatBR's Umesh Pandey, who'd reported the floating corpses near Buxar, faces an FIR for exposing another ambulance scam involving Modi minister Ashwini Choubey. https://t.co/cbLl7zki9b
— Dipankar (@Dipankar_cpiml) May 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Pappu Yadav exposed the Rajiv Rudy #AmbulanceScam only to be jailed by @NitishKumar. Now @ETVBharatBR's Umesh Pandey, who'd reported the floating corpses near Buxar, faces an FIR for exposing another ambulance scam involving Modi minister Ashwini Choubey. https://t.co/cbLl7zki9b
— Dipankar (@Dipankar_cpiml) May 30, 2021Pappu Yadav exposed the Rajiv Rudy #AmbulanceScam only to be jailed by @NitishKumar. Now @ETVBharatBR's Umesh Pandey, who'd reported the floating corpses near Buxar, faces an FIR for exposing another ambulance scam involving Modi minister Ashwini Choubey. https://t.co/cbLl7zki9b
— Dipankar (@Dipankar_cpiml) May 30, 2021
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई खबर
बता दें कि बिहार में कोरोना संकट के समय जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते लोग परेशान होते दिखे, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में एंबुलेंस दी, ताकि लोगों की सेवा की जा सकें. लेकिन, अश्विनी कुमार चौबे द्वारा दी गई एंबुलेंस का चार बार उद्घाटन करने का मामला सामने आया. जिसे ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया.
ईटीवी भारत रिपोर्टर के खिलाफ FIR
बता दें कि ईटीवी भारत के संवाददाता उमेश पांडे पर 10 पन्ने की एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर बीजेपी नेता और बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने दर्ज कराई है. ईटीवी भारत के संवाददाता पर 500, 506, 290, 420 और धारा-34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार के पूर्व CM मांझी बोले- ETV भारत के पत्रकार पर FIR ठीक नहीं, हो उच्चस्तरीय जांच
ये भी पढे़ं- बक्सर एम्बुलेंस घोटालाः ETV Bharat के रिपोर्टर के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता, CBI जांच की मांग की
ये भी पढे़ं- ETV Bharat रिपोर्टर के खिलाफ FIR पर बोले अजीत शर्मा- 'ये सरकार का हिटलर शाही रवैया'