ग्वालियर : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए जिस तरह से विश्व हिंदू परिषद, भाजपा और हिंदू संगठनों के लोग चंदा उगाही कर रहे हैं वह गलत है. दिग्विजय ने कहा कि हाल ही में उज्जैन, मंदसौर और कई जगह हिंसक घटनाएं हुई हैं. ये लोग डंडे और राम मंदिर के लिए चंदा उगाही कर रहे हैं और मैंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य सचिव सहित पुलिस के अधिकारियों को पत्र लिखा है.
'दोषियों पर कार्रवाई नहीं, तो जाएंगे कोर्ट'
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उनका कहना है कि लोग अगर स्वेच्छा से चंदा दें तब ठीक है, लेकिन जबरन चंदा वसूली वो भी मंदिर के लिए यह तो सरासर गलत है. इसके लिए वे समय-समय पर अधिकारियों और बीजेपी के वरिष्ठ लोगों का ध्यान आकृष्ट करते रहे हैं.
पढ़े : जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यक्रमों के लिए बजट में पर्याप्त आवंटन : तरुण चुग
कांतिलाल भूरिया भी उठा चुके हैं सवाल
कांतिलाल भूरिया ने कहा था कि पिछले साल बीजेपी कार्यकरताओं ने राम के नाम पर अरबों रुपए इकठ्ठा किए थे, लेकिन वह पैसे कहां गए. बीजेपी वाले कहते हैं हम मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. बीजेपी वालों ने अरबों रुपए जो इकठ्ठा किए थे, उसका हिसाब दें. लेकिन बीजेपी उसका हिसाब नहीं दे रही है, और एक बार फिर राम के नाम पर चंदा इकठ्ठा करने निकल पड़े, भगवान के नाम पर पैसे इकठ्ठा करके शाम में नदी के पास बैठकर दारू पीते हैं.