रायपुर: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सोमवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रचार को देखकर कांग्रेस की हालत खराब है. जनता का जो फीडबैक कांग्रेस को मिल रहा है, उससे भी कांग्रेस पार्टी के लोग घबराए हुए हैं. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ये मालूम है कि उनकी सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है. प्रधान ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने आनन फानन में गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा की वो बताता है कि कांग्रेस बैकफुट पर है, हार रही है.
सियासी वार पर पलटवार: रायपुर संभाग में 20 सीटें हैं. सभी बीस सीटों पर दूसरे चरण में मतदान है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने दूसरे चरण के लिए ताबड़तोड़ प्रचार अभियान चला रखा है. बीजेपी की ओर से सोमवार को प्रचार के लिए रायपुर पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है. जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है. पिछले पांच सालों में इस सरकार ने जो घोटाले किए हैं, उसका जवाब अब जनता देने वाली है. सरकार की ओर से किए गए गृह लक्ष्मी योजना के ऐलान पर प्रधान ने कहा कि अब जो भी घोषणा कर लें जीतने वाले नहीं हैं.
छत्तीसगढ़ की जनता फिर से कांग्रेस को नहीं देगी मौका: भ्रष्टाचार पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि बघेल सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के पर्याप्त सबूत हैं. सबूत मिलने के बाद ही केंद्रीय एजेंसियों ने जांच बिठाई है. प्रधान ने कहा कि जब कोई गलती करता है, घोटाले करता है तभी डरता है. भूपेश बघेल का ये डर दिखाता है कि उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक रही है. जबकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता को भरोसा है. 17 तारीख को जनता अपना मत विकास के लिए डालेगी और कांग्रेस को भ्रष्टाचार के लिए सजा देगी.
राजनेता कर रहे जीत का दावा: बीजेपी भले ही आक्रामक अंदाज में प्रचार और सियासी हमले कांग्रेस पर कर रही है. जमीन स्तर पर कांग्रेस भी न सिर्फ पलटवार कर जवाब दे रही है, बल्कि जनता के बीच अपना जनसमर्थन बढ़ाने की जुगत में जुटी है. लिहाजा ये कहना मुश्किल है कि कौन बाजी मारने वाला है और कौन बाजी हारने वाला है.?