ETV Bharat / bharat

भक्त ने जगन्नाथ मंदिर में 8 किलो सोना और चांदी के आभूषण किया दान - devotee donates 4.8 kg gold

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में एक भक्त ने 4.858 किलो सोना और 3.876 किलो चांदी के आभूषण दान में दिए हैं. भक्त ने मंदिर प्रशासन से नाम को गुप्त रखने का अनुरोध किया है.

devotee donates more than 4 kg gold
devotee donates more than 4 kg gold
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 8:41 PM IST

पुरी : एक अज्ञात भक्त ने मंगलवार को पुरी के जगन्नाथ मंदिर में 8 किलो से अधिक के सोने और चांदी के गहने दान कर दिए. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजीटीए) के एक अधिकारी ने कहा कि भक्त ने 4.858 किलो सोना और 3.876 किलो चांदी के आभूषण दान में दिए हैं.

4.8 किलो सोना दान में दिया
भक्त ने 4.8 किलो सोना दान में दिया

भक्त के एक प्रतिनिधि ने एसजेटीए के मुख्य अधिकारी कृष्ण कुमार से मुलाकात की और आभूषण सौंप दिए.

पढ़ें- जानें क्यों मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा सांसद पैसे देकर लेंगे वैक्सीन

भक्त ने मंदिर प्रशासन से उनकी पहचान उजागर नहीं करने का अनुरोध किया है.

पुरी : एक अज्ञात भक्त ने मंगलवार को पुरी के जगन्नाथ मंदिर में 8 किलो से अधिक के सोने और चांदी के गहने दान कर दिए. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजीटीए) के एक अधिकारी ने कहा कि भक्त ने 4.858 किलो सोना और 3.876 किलो चांदी के आभूषण दान में दिए हैं.

4.8 किलो सोना दान में दिया
भक्त ने 4.8 किलो सोना दान में दिया

भक्त के एक प्रतिनिधि ने एसजेटीए के मुख्य अधिकारी कृष्ण कुमार से मुलाकात की और आभूषण सौंप दिए.

पढ़ें- जानें क्यों मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा सांसद पैसे देकर लेंगे वैक्सीन

भक्त ने मंदिर प्रशासन से उनकी पहचान उजागर नहीं करने का अनुरोध किया है.

Last Updated : Mar 1, 2021, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.