ETV Bharat / bharat

पवार पर 'आपत्तिजनक' पोस्ट के मामले में अभिनेत्री को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा - पुलिस हिरासत में भेजी गई मराठी अभिनेत्री

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार की गई मराठी अभिनेत्री को 18 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Marathi actress Ketki Chitale
मराठी अभिनेत्री केतकी चितले
author img

By

Published : May 15, 2022, 3:03 PM IST

Updated : May 15, 2022, 3:51 PM IST

ठाणे : महाराष्ट्र की एक अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के बारे में सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के मामले में रविवार को मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री 29 वर्षीय चितले ने कथित तौर पर अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की थी जिसके लिए ठाणे पुलिस ने उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री को रविवार को जस्टिस वीवी राव की कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट में क्राइम ब्रांच ने चितले की पांच दिन की पुलिस रिमांड की मांग की, लेकिन उन्हें 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

इससे पहले कोर्ट में चितले ने कहा कि ने वह मामले में खुद अपना पक्ष रखेंगी. अभिनेत्री ने कहा कि मैने जो पोस्ट किया है वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का एक हिस्सा है.बता दें कि चितले को गिरफ्तार कर कोर्ट लाए जाने पर एनसीपी की महिलाओं ने नारेबाजी की और विरोध में सड़कों पर अंडे फेंकने शुरू कर दिया. हालांकि कि कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी. पवार के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने पर चितले और फार्मेसी के 23 वर्षीय छात्र निखिल भामरे को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें - शरद पवार पर आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस हिरासत में पहुंची मराठी एक्ट्रेस

ठाणे : महाराष्ट्र की एक अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के बारे में सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के मामले में रविवार को मराठी अभिनेत्री केतकी चितले को 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री 29 वर्षीय चितले ने कथित तौर पर अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा की थी जिसके लिए ठाणे पुलिस ने उन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री को रविवार को जस्टिस वीवी राव की कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट में क्राइम ब्रांच ने चितले की पांच दिन की पुलिस रिमांड की मांग की, लेकिन उन्हें 18 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

इससे पहले कोर्ट में चितले ने कहा कि ने वह मामले में खुद अपना पक्ष रखेंगी. अभिनेत्री ने कहा कि मैने जो पोस्ट किया है वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का एक हिस्सा है.बता दें कि चितले को गिरफ्तार कर कोर्ट लाए जाने पर एनसीपी की महिलाओं ने नारेबाजी की और विरोध में सड़कों पर अंडे फेंकने शुरू कर दिया. हालांकि कि कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स मौजूद थी. पवार के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने पर चितले और फार्मेसी के 23 वर्षीय छात्र निखिल भामरे को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें - शरद पवार पर आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस हिरासत में पहुंची मराठी एक्ट्रेस

Last Updated : May 15, 2022, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.