नई दिल्ली : नए भादन और नए एकदिल स्टेशनों के बीच डीएफसीसी डाउन लाइन ठप हो गई है, जिससे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ट्रैक प्रभावित हुआ है. हालांकि इससे भारतीय रेलवे का दिल्ली-कोलकाता ट्रैक बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुआ है. फिलहाल मामले में संयुक्त वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर जांच के आदेश दिए गए है.
बताया जा रहा है कि हादसे के कारण केवल डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया पटरी ट्रैक ही बाधित हुआ है. सभी यात्री और मालगाड़ियों में रेलवे की आवाजाही सामान्य है.
अधिकारी ने बताया कि ट्रैक की बहाली में 24 घंटे लग सकते हैं.