ETV Bharat / bharat

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लगाए आरोप, BJP ने पार्टी में आने का ऑफर दिया, बीजेपी हुई हमलावर - बीजेपी न्यूज़

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था. इसके बदले सीबीआई और ईडी के केस वापसी की बात कही. इसके बाद बीजेपी के कई नेता उन्हें निशाने पर लेने लगे.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लगाए आरोप
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लगाए आरोप
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 12:57 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनके साथियों पर सीबीआई की रेड के बाद आप और बीजेपी के बीच राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं और इसमें दोनों पार्टी के नेताओं की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप भी काफी तेज हो गए हैं.

दरअसल, मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा- मेरे पास भाजपा का संदेश आया जिसमें कहा गया है कि आप छोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई-ईडी के केस बंद करवा देंगे. इसके बदले मेरा भाजपा को जवाब है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं. सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों, षड्यंत्रकारी के सामने नहीं झुकूंगा. मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो. मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में आगे लिखा- मैं अरविंद केजरीवाल के साथ दो दिन के दौरे पर गुजरात जा रहा हूं. जिस प्रकार दिल्ली में काम हुआ है और पंजाब में काम हो रहे हैं. इससे प्रभावित होकर गुजरात की जनता केजरीवाल को एक मौका देना चाहती है. पहले 27 साल में भाजपा ने गुजरात के लिए जो नही किया वो केजरिवाल सरकार करके दिखाएगी.

  • मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे

    मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो

    — Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया- जिंदगीभर औरंगजेब की इबादत की और चोरी रिश्वतखोरी में जेल जाने का समय आया तो महाराणा प्रताप याद आ गए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि केस माफ कराने और बीजेपी में आने के लिए आपने कितने पापड़ बेले हैं. यह मीडिया और पॉलिटिकल सर्कल में सबको पता है. उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर हर चोर रिश्वतखोर ऐसे ही बिलबिलाता है.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

ये भी पढ़ेंः जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत, दिल्ली के सभी बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाई गई, भारी जाम की आशंका

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो जारी कर मनीष सिसोदिया पर हमला बोला. सिरसा ने कहा- जैसे-जैसे एक्साइज पॉलिसी मामले में मनीष सिसोदिया फंसते जा रहे हैं और एक पर एक गवाह उनके खिलाफ सामने आते जा रहे हैं. वैसे-वैसे मनीष सिसोदिया डरते जा रहे हैं, घबराते जा रहे हैं और अब यह कहने लगे कि बीजेपी ने मैसेज दिया, सीबीआई ने मैसेज दिया कि बीजेपी ज्वाइन कर लो.

नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनके साथियों पर सीबीआई की रेड के बाद आप और बीजेपी के बीच राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं और इसमें दोनों पार्टी के नेताओं की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप भी काफी तेज हो गए हैं.

दरअसल, मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा- मेरे पास भाजपा का संदेश आया जिसमें कहा गया है कि आप छोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे सीबीआई-ईडी के केस बंद करवा देंगे. इसके बदले मेरा भाजपा को जवाब है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं. सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों, षड्यंत्रकारी के सामने नहीं झुकूंगा. मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो. मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में आगे लिखा- मैं अरविंद केजरीवाल के साथ दो दिन के दौरे पर गुजरात जा रहा हूं. जिस प्रकार दिल्ली में काम हुआ है और पंजाब में काम हो रहे हैं. इससे प्रभावित होकर गुजरात की जनता केजरीवाल को एक मौका देना चाहती है. पहले 27 साल में भाजपा ने गुजरात के लिए जो नही किया वो केजरिवाल सरकार करके दिखाएगी.

  • मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे

    मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो

    — Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी एक ट्वीट किया- जिंदगीभर औरंगजेब की इबादत की और चोरी रिश्वतखोरी में जेल जाने का समय आया तो महाराणा प्रताप याद आ गए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि केस माफ कराने और बीजेपी में आने के लिए आपने कितने पापड़ बेले हैं. यह मीडिया और पॉलिटिकल सर्कल में सबको पता है. उन्होंने कहा कि पकड़े जाने पर हर चोर रिश्वतखोर ऐसे ही बिलबिलाता है.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

ये भी पढ़ेंः जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत, दिल्ली के सभी बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाई गई, भारी जाम की आशंका

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो जारी कर मनीष सिसोदिया पर हमला बोला. सिरसा ने कहा- जैसे-जैसे एक्साइज पॉलिसी मामले में मनीष सिसोदिया फंसते जा रहे हैं और एक पर एक गवाह उनके खिलाफ सामने आते जा रहे हैं. वैसे-वैसे मनीष सिसोदिया डरते जा रहे हैं, घबराते जा रहे हैं और अब यह कहने लगे कि बीजेपी ने मैसेज दिया, सीबीआई ने मैसेज दिया कि बीजेपी ज्वाइन कर लो.

Last Updated : Aug 22, 2022, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.