सहारनपुर : फतवों की नगरी देवबंद एक बार फिर सुर्खियों में है. देवबंद के एक मदरसे में पढ़ने वाले छात्र ने X हैंडल पर भड़काऊ पोस्ट डाली है. X पर पोस्ट वायरल हुई तो ATS समेत सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई. आनन फानन में जहां थाना देवबंद पुलिस ने पोस्ट करने वाले छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, वहीं ATS ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है. ATS की टीम आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, छात्र मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है.
आपको बता दें कि फतवों की नगरी देवबंद आए दिन किसी ना किसी मसले को लेकर सुर्खियों में रहती है. कभी यहां से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी पकडे़ जाते हैं तो कभी आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी होती है. कई बार तो देवबंद से फर्जी पासपोर्ट और स्थानीय दस्तावेज बनाने वाले विदेशी नागरिक भी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. बावजूद इसके देवबंद से देश द्रोही गतिवधियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मदरसा छात्र ने X पर भड़काऊ पोस्ट कर एक बार फिर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती दी है, हालांकि मामला संज्ञान में आते ही ATS ने आरोपी मदरसा छात्र को हिरासत में ले लिया है.
देवबंद के एक मदरसे में पढ़ाई कर रहे छात्र ने X अकाउंट पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट कर सबको चौंका दिया है. झारखंड के रहने वाले इस छात्र ने X पर पुलवामा हमले को लेकर धमकी भरा पोस्ट किया है. छात्र ने X पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि "बहुत जल्द इंशाल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा" जैसे ही पोस्ट X आई तो सहारनपुर ही नहीं बल्कि लखनऊ से लेकर दिल्ली हड़कंप मच गया. सभी खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड़ में आ गईं. आनन-फानन में एटीएस की टीम ने आरोपी छात्र को उठा लिया और इससे पूछताछ शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र देवबंद की खानकाह चौकी इलाके में किराए पर रहता है. छात्र की पोस्ट वायरल हुई तो सहारनपुर पुलिस भी सक्रिय हुई और पुलिस ने भी X पर रिपोस्ट करते हुए लिखा कि "आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द आवश्यक कार्रवाई की जा रही है." इसके बाद ATS टीम ने छापेमारी कर आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है. ATS टीम छात्र को गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है.
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि "आरोपी छात्र का पूरा नाम तल्हा मजहर है. मूलरूप से यह छात्र झारखंड के जमशेदपुर सराय कालेखां का रहने वाला है. मजहबी तालीम हांसिल करने के लिए इसने देवबंद के एक मदरसे में दाखिला लिया था. यही रहकर छात्र अपनी पढ़ाई कर रहा है. एटीएस की स्थानीय यूनिट और पुलिस मिलकर छात्र के सभी कनेक्शन खंगाल रही है. यह छात्र किन-किन लोगों से बात करता है. इसके फोन में कौन से कौन से वाट्सएप ग्रुप हैं. यूट्यूब पर क्या-क्या देखता है और गूगल पर क्या-क्या सर्च करता है. इसके साथ-साथ जहां रहता है वहां क्या-क्या साहित्य है और कौन -कौन सी किताबे हैं. इस तरह छात्र के बारे में पूरी जानकारी हांसिल की जा रही है.'