ETV Bharat / bharat

लड़की से छेड़छाड़ करने वाले डिलीवरी बॉय को पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तार किया - Arun kumar

कर्नाटक पुलिस ने 48 घंटे में कथित तौर पर एक महिला की पीठ को गलत तरीके छूने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित लड़की ने पुलिस की सरहाना की है.

डिलीवरी बॉय
डिलीवरी बॉय
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:14 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक की कोरमंगला पुलिस (Koramangala police) ने एक मनोरोगी को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर एक महिला की पीठ को गलत तरीके से छुआ. आरोपी एक डिलीवरी बॉय (delivery boy) है और उसने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह बाइक से कहीं जा रहा था.

पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार (Arun kumar) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उसका भाई डेंजो कंपनी (Denzo Company) में डिलीवरी बॉय है, चूंकि लॉकडाउन के दौरान अधिक डिलिवरी थीं, इसलिए उसका भाई की सुबह डिलीवरी करता था और अरुण दोपहर में डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहा था. दोनों एक ही आईडी से काम कर रहे थे.

31 मई की रात कोरमंगला में डिलीवरी के लिए जाते समय उसने एक उत्तर भारतीय लड़की को निशाना बनाया और उसकी पीठ को गलत तरीके से छुआ. इसके बाद लड़की ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत की.

इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) चेक की तो डिलीवरी बॉय अरुण की अश्लील हरकत साफ दिखाई दे रही थी.

जल्द ही मडीवाला एसीपी सुधीर हेगड़े के निर्देश पर पीएसआई पुट्टस्वामी के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की तलाश में 40 से ज्यादा सीसीटीवी और 80 बाइक की जांच की गई. 40 से ज्यादा सीसीटीवी की जांच के बाद पता चला कि आरोपी डोंजो कंपनी का डिलीवरी बॉय है, लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा था. तकनीकी जांच में पाया गया कि आरोपी होंडा डियो का इस्तेमाल कर रहा था.

उधर, पुलिस को डोंजो से जानकारी मिली कि उस स्थान पर कितने डिलीवरी बॉय ने बाइक से डिलीवरी की.

बताया गया कि उस इलाके में 80 लोग डिलिवरी कर रहे थे. पूरी तरह से निरीक्षण करने पर पुलिस ने पाया कि बाइक आरोपी के बड़े भाई की है. पुलिस ने उसके भाई को हिरासत में ले लिया.

डिलीवरी बॉय को पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तार किया

डोंजो कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डियो की सभी बाइक्स में बाइक मिरर और लेफ्ट साइड में मोबाइल स्ट्रैंड था. लेकिन अरुण की बाइक में बाइक मिरर (Bike Mirror) और मोबाइल स्ट्रैंड राइट साइड में थे.

पढ़ें - एक दुल्हन दो बारात: पहले को वरमाला, दूसरे संग सात फेरे, जानिए कहां और क्यों

इस सुराग से पुलिस ने पहले आरोपी के भाई को हिरासत में लिया और फिर आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया.

जांच के दौरान पता चला कि अरुण ने पिछले एक महीने में 3-4 लड़कियों के साथ ऐसा ही कृत्य किया.

पीड़ित लड़की ने 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी पर शहर पुलिस के अच्छे कार्य की सराहना करते हुए ट्वीट किया.

बेंगलुरु : कर्नाटक की कोरमंगला पुलिस (Koramangala police) ने एक मनोरोगी को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर एक महिला की पीठ को गलत तरीके से छुआ. आरोपी एक डिलीवरी बॉय (delivery boy) है और उसने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह बाइक से कहीं जा रहा था.

पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार (Arun kumar) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उसका भाई डेंजो कंपनी (Denzo Company) में डिलीवरी बॉय है, चूंकि लॉकडाउन के दौरान अधिक डिलिवरी थीं, इसलिए उसका भाई की सुबह डिलीवरी करता था और अरुण दोपहर में डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहा था. दोनों एक ही आईडी से काम कर रहे थे.

31 मई की रात कोरमंगला में डिलीवरी के लिए जाते समय उसने एक उत्तर भारतीय लड़की को निशाना बनाया और उसकी पीठ को गलत तरीके से छुआ. इसके बाद लड़की ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत की.

इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) चेक की तो डिलीवरी बॉय अरुण की अश्लील हरकत साफ दिखाई दे रही थी.

जल्द ही मडीवाला एसीपी सुधीर हेगड़े के निर्देश पर पीएसआई पुट्टस्वामी के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की तलाश में 40 से ज्यादा सीसीटीवी और 80 बाइक की जांच की गई. 40 से ज्यादा सीसीटीवी की जांच के बाद पता चला कि आरोपी डोंजो कंपनी का डिलीवरी बॉय है, लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा था. तकनीकी जांच में पाया गया कि आरोपी होंडा डियो का इस्तेमाल कर रहा था.

उधर, पुलिस को डोंजो से जानकारी मिली कि उस स्थान पर कितने डिलीवरी बॉय ने बाइक से डिलीवरी की.

बताया गया कि उस इलाके में 80 लोग डिलिवरी कर रहे थे. पूरी तरह से निरीक्षण करने पर पुलिस ने पाया कि बाइक आरोपी के बड़े भाई की है. पुलिस ने उसके भाई को हिरासत में ले लिया.

डिलीवरी बॉय को पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तार किया

डोंजो कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक डियो की सभी बाइक्स में बाइक मिरर और लेफ्ट साइड में मोबाइल स्ट्रैंड था. लेकिन अरुण की बाइक में बाइक मिरर (Bike Mirror) और मोबाइल स्ट्रैंड राइट साइड में थे.

पढ़ें - एक दुल्हन दो बारात: पहले को वरमाला, दूसरे संग सात फेरे, जानिए कहां और क्यों

इस सुराग से पुलिस ने पहले आरोपी के भाई को हिरासत में लिया और फिर आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया.

जांच के दौरान पता चला कि अरुण ने पिछले एक महीने में 3-4 लड़कियों के साथ ऐसा ही कृत्य किया.

पीड़ित लड़की ने 48 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी पर शहर पुलिस के अच्छे कार्य की सराहना करते हुए ट्वीट किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.