ETV Bharat / bharat

दिल्ली में एक अगस्त से खुलेगा चिड़ियाघर, जानिए कैसी हैं तैयारियां

दिल्ली चिड़ियाघर एक अगस्त से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है. पर्यटक 31 जुलाई से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. इस दौरान पर्यटकों को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 4:42 PM IST

दिल्ली चिड़ियाघर
दिल्ली चिड़ियाघर

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना की स्थिति (Corona in Delhi) में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इसी के साथ अनलॉक की प्रक्रिया (Unlock process) भी चल रही है. वहीं, अब इसी प्रक्रिया के तहत दिल्ली चिड़ियाघर एक अगस्त से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है. इसको लेकर दिल्ली चिड़ियाघर में तैयारी जोरों से चल रही है.

दिल्ली चिड़ियाघर (Delhi Zoo) के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि दिल्ली चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए एक अगस्त से खोला जा रहा है. वहीं, पर्यटक 31 जुलाई से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि पहले की तरह ही सीमित पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटकों को पूर्व की तरह ही दो शिफ्ट में प्रवेश मिलेगा.

जानिए कैसी हैं तैयारियां

दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि फिलहाल दिल्ली चिड़ियाघर में पर्यटकों के आगमन से पहले व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे पर्यटक जब दिल्ली चिड़ियाघर घूमने के लिए आए तो उस दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जा सके. उन्होंने बताया कि दिल्ली चिड़ियाघर में निरंतर सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है.

पढ़ें : फिर से ट्रैक पर लौटी दिल्ली की 'लाइफलाइन' यात्रियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

रमेश कुमार पांडे ने कहा कि जो भी व्यक्ति दिल्ली चिड़ियाघर में घूमने के लिए आएगा उसे थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि पर्यटकों को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि करीब एक साल तक दिल्ली चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए बंद रहने के बाद एक अप्रैल से खुला था, लेकिन कुछ दिन खुलने के उपरांत फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण की वजह से बंद करना पड़ा था.

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना की स्थिति (Corona in Delhi) में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इसी के साथ अनलॉक की प्रक्रिया (Unlock process) भी चल रही है. वहीं, अब इसी प्रक्रिया के तहत दिल्ली चिड़ियाघर एक अगस्त से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है. इसको लेकर दिल्ली चिड़ियाघर में तैयारी जोरों से चल रही है.

दिल्ली चिड़ियाघर (Delhi Zoo) के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि दिल्ली चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए एक अगस्त से खोला जा रहा है. वहीं, पर्यटक 31 जुलाई से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि पहले की तरह ही सीमित पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटकों को पूर्व की तरह ही दो शिफ्ट में प्रवेश मिलेगा.

जानिए कैसी हैं तैयारियां

दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने बताया कि फिलहाल दिल्ली चिड़ियाघर में पर्यटकों के आगमन से पहले व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे पर्यटक जब दिल्ली चिड़ियाघर घूमने के लिए आए तो उस दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जा सके. उन्होंने बताया कि दिल्ली चिड़ियाघर में निरंतर सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है.

पढ़ें : फिर से ट्रैक पर लौटी दिल्ली की 'लाइफलाइन' यात्रियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया

रमेश कुमार पांडे ने कहा कि जो भी व्यक्ति दिल्ली चिड़ियाघर में घूमने के लिए आएगा उसे थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि पर्यटकों को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा. अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि करीब एक साल तक दिल्ली चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए बंद रहने के बाद एक अप्रैल से खुला था, लेकिन कुछ दिन खुलने के उपरांत फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण की वजह से बंद करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.