नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में ठंड के वापसी करने के आसार नजर आ रहे हैं. शुक्रवार सुबह को वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे एक बार फिर से मौसम ठंडा हो गया.
दरअसल इन दिनों पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हो रही है और कहीं न कहीं इसी का असर राजधानी पर दिख रहा है.
हालांकि मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही ऐसी संभावना जताई थी कि राजधानी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है और मौसम विभाग की यह संभावना शुक्रवार को पूरी होती दिखाई दे रही है.