नई दिल्ली : दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (Delhi University of Skills and Entrepreneurship-DSEU) ने 11 प्रमुख कौशल-आधारित स्नातक पाठ्यक्रम (Skill-Based Undergraduate Courses) शुरू किए और इसके पहले शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 6,000 सीटों पर नामांकन मंगलवार से शुरू होगा. कुलपति ने इसकी जानकारी दी.
DSEU की कुलपति निहारिका वोहरा (Vice Chancellor Niharika Vohra) ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय दिल्ली के अपने 13 परिसरों में 15 डिप्लोमा पाठ्यक्रम, 18 स्नातक पाठ्यक्रम (11 प्रमुख पाठ्यक्रम, बीसीए और 6 बी.टेक पाठ्यक्रम) तथा दो स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन स्वीकार करेगा.
पढ़ें : नई आबकारी नीति: दिल्ली में बदलेगी शराब की दुकानों की तस्वीर
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का गठन कौशल के पूरे प्रतिमान को बदलने के उद्देश्य से किया गया है. संपूर्ण विचार यह है कि हम कैसे कौशल को आकांक्षी बनाते हैं और हम अपने राष्ट्र के अपस्किलिंग, रीस्किलिंग और उस पूरी प्रक्रिया में उद्योग की मदद करने में भागीदार कैसे बनते हैं.
उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के केंद्रीकृत नामांकन पोर्टल (Centralized Enrollment Portal) के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन होगी. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किये गये हैं.
(पीटीआई-भाषा)