ETV Bharat / bharat

चार महीने बाद पकड़ा गया पहलवान सुशील कुमार का करीबी राहुल, हत्या में था वांटेड - delhi crime

सागर पहलवान की हत्या में फरार चल रहे सुशील कुमार के करीबी राहुल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, 4 मई की रात छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

चार
चार
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:54 AM IST

नई दिल्ली : छत्रसाल स्टेडियम के बाहर में हुई सागर पहलवान की हत्या के मामले में फरार एक आरोपी को स्पेशल सेल ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान राहुल ढांढा के रूप में की गई है. वह पहलवान सुशील कुमार का बेहद करीबी है. उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. सूत्रों के अनुसार वह कुख्यात गैंगस्टर सोनू दरियापुर के गैंग से भी जुड़ा हुआ था.

जानकारी के अनुसार बीते 4 मई की रात छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में सुशील कुमार पहलवान सहित एक दर्जन से ज्यादा आरोपी शामिल थे. इस मामले में सुशील कुमार सहित 10 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि चार से पांच आरोपी फरार चल रहे थे.

अदालत में क्राइम ब्रांच द्वारा इस हत्याकांड को लेकर आरोपपत्र भी दाखिल किया जा चुका है. फिलहाल सुशील कुमार पहलवान सहित सभी आरोपी जेल में हैं.

इस हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश क्राइम ब्रांच के अलावा स्पेशल सेल भी कर रही थी. गुरुवार को स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि राहुल ढांढा बवाना-कंझावला रोड के पास अपने किसी साथी से मिलने आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने जाल बिछाया.

पुलिस टीम को वहां देखते ही राहुल वहां से भागने लगा. उसने पुलिस टीम पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज किया गया है. स्पेशल सेल द्वारा आरोपी को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ दायर आरोपपत्र का काेर्ट ने लिया संज्ञान

नई दिल्ली : छत्रसाल स्टेडियम के बाहर में हुई सागर पहलवान की हत्या के मामले में फरार एक आरोपी को स्पेशल सेल ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान राहुल ढांढा के रूप में की गई है. वह पहलवान सुशील कुमार का बेहद करीबी है. उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. सूत्रों के अनुसार वह कुख्यात गैंगस्टर सोनू दरियापुर के गैंग से भी जुड़ा हुआ था.

जानकारी के अनुसार बीते 4 मई की रात छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में सुशील कुमार पहलवान सहित एक दर्जन से ज्यादा आरोपी शामिल थे. इस मामले में सुशील कुमार सहित 10 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि चार से पांच आरोपी फरार चल रहे थे.

अदालत में क्राइम ब्रांच द्वारा इस हत्याकांड को लेकर आरोपपत्र भी दाखिल किया जा चुका है. फिलहाल सुशील कुमार पहलवान सहित सभी आरोपी जेल में हैं.

इस हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश क्राइम ब्रांच के अलावा स्पेशल सेल भी कर रही थी. गुरुवार को स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि राहुल ढांढा बवाना-कंझावला रोड के पास अपने किसी साथी से मिलने आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने जाल बिछाया.

पुलिस टीम को वहां देखते ही राहुल वहां से भागने लगा. उसने पुलिस टीम पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे तुरंत दबोच लिया. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज किया गया है. स्पेशल सेल द्वारा आरोपी को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ दायर आरोपपत्र का काेर्ट ने लिया संज्ञान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.