नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के विरोध में मारपीट की गई है. इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पड़ोसियों के झगड़े को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि झगड़ा कबूतरबाजी को लेकर हुआ था, पाकिस्तान की जीत के जश्न वाली बात गलत है. पुलिस गैर इरादतन हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, दिल्ली के सीलमपुर में रहने वाले दो सगे भाइयों के साथ बुधवार सुबह मारपीट हुई थी. गंभीर हालत में दीपक और उसके भाई नवीन को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से उन्हें जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पीड़ित भाइयों का आरोप है कि आरोपी टी-20 मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मना रहे थे, उन्होंने विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया.
वहीं, जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि कबूतरबाजी को लेकर झगड़ा हुआ था. सोशल मीडिया पर इस मामले काे कोई दूसरा रंग देने का प्रयास न करें.
जानकारी के अनुसार, दीपक अपने परिवार के साथ सीलमपुर में रहते हैं. उनके पड़ोस में रफीक का परिवार रहता है. बुधवार सुबह रफीक के बेटे समीर का दीपक के भाई नवीन से झगड़ा हो गया. पहले कहासुनी हुई और उसके बाद बात मारपीट तक जा पहुंची.
आरोप है कि समीर ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी. इस मामले में समीर और उसके पिता रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के चक्कर में पहले एक शिक्षिका बर्खास्त हुई, अब एक व्यक्ति पहुंचा हवालात