नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी. इस मामले में अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी. पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर गुरुवार को दो अदालतों में चार्जशीट दाखिल की. एक चार्जशीट रॉउज एवन्यू कोर्ट में 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में दाखिल की गई, जबकि दूसरी चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में नाबालिग की शिकायत पर पोक्सो के तहत दर्ज केस में दाखिल की गई. नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण को 'क्लीन चिट' दी है.
पुलिस को बुधवार को ही चार्जशीट फाइल करना था, लेकिन दस्तावेजों में कुछ कमी रह जाने की वजह से चार्जशीट दाखिल नहीं हो सकी. जिन धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है, उसमें अधिकतम सजा का प्रावधान पांच साल है. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार जिन धाराओं में पांच साल तक की सजा का प्रावधान है, उनमें आरोपी की गिरफ्तारी जरूरी नहीं होती है. हां, अगर उसके देश छोड़कर भागने की संभावना रहती है, तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.
पहलवानों ने लगाए थे ये आरोप - एक पहलवान ने आरोप लगाया था कि बृजभूषण जानबूझकर होटल के उसी फ्लोर पर अपना कमरा भी बुक कराते थे, जिसमें महिला पहलवान रुकती थीं. वर्ष 2021 में बुल्गारिया में चैंपियनशिप के दौरान बृजभूषण होटल में उसी फ्लोर पर अपना भी कमरा बुक कराया था जिस फ्लोर पर महिला पहलवान रुकी थीं. होटल में वह लुंगी पहनकर घूमते थे और खिलाड़ियों से जबरदस्ती बातें करते थे. वह किसी न किसी बहाने महिला पहलवानों को गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे.
एक महिला पहलवान ने आरोप लगाया कि होटल में बृजभूषण ने सांसों का पैटर्न समझने के बहाने उसे गलत तरीके से छुआ. एक अन्य पहलवान ने आरोप लगाया है कि होटल में बृजभूषण ने उसे जबरदस्ती गले लगाया और सेक्सुअल फेवर की मांग करते हुए रिश्वत की पेशकश की. एक पहलवान ने आरोप लगाया है कि बृजभूषण सिंह ने उसकी टी-शर्ट खींचकर गलत तरीके से छुआ. अन्य पहलवान ने भी आरोप लगाया है कि बृजभूषण सिंह ने उनसे अभद्रता की. दो अन्य पहलवानों ने भी गलत तरीके से टच करने और सेक्सुअल फेवर करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले महिला पहलवानों ने पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी. जिसके बाद मामले की जांच तेज कर दी गई थी. खेल मंत्री ने दिल्ली पुलिस को 15 जून तक मामले में जांच पूरी कर कोर्ट में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था.
क्या है पूरा मामला: जनवरी में महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन-शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद खेल मंत्रालय ने आंतरिक कमेटी बनाकर उसे इस मामले की जांच सौंप दी थी. मार्च में आंतरिक कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद महिला पहलवानों ने कमेटी पर पक्षपात का आरोप लगाया. 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो समेत आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज किया. वहीं, करीब 35 दिनों तक धरना देने के बाद 28 मई को सभी प्रदर्शनकारियों को जंतर मंतर से हटा दिया गया था. इसके बाद पीड़ित पहलवान फिर से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले थे. इस दौरान खेल मंत्री उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया.