नई दिल्ली: द्वारका साउथ थाना की पुलिस टीम ने 15 अगस्त से पहले दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 पासपोर्ट और 10 जाली स्टांप बरामद किए गए हैं, जो बांग्लादेश मिनिस्टर और वहां की नॉटरी के हैं. डीसीपी एम हर्षवर्धन DCP M Harsh Vardhan के अनुसार गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशियों की पहचान मुस्तफा और हुसैन शेख के रूप में हुई है. यह दोनों पालम एक्सटेंशन इलाके में रामफल चौक के पास रह रहे थे.
डीसीपी ने 11 पासपोर्ट अलग-अलग बांग्लादेशी नागरिकों के मिलने की पुष्टि की है. इनके खिलाफ द्वारका साउथ थाने में फॉरेनर्स एक्ट और 468/ आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआती छानबीन में पता चला कि यह दोनों बांग्लादेशी नागरिकों के एजेंट के रूप में काम करते हैं. मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए इंडिया में वीजा उपलब्ध करवाने के लिए इतनी संख्या में फर्जी स्टांप और वीजा मिलने को लेकर अभी जांच की जा रही है.
डीसीपी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर इलाके में चलाए जा रहे सरप्राइज चेकिंग अभियान के साथ-साथ वेंडर और शॉपकीपर को आई एंड ईयर स्कीम के तहत ब्रिफ़ करने का यह परिणाम है. इनके बारे में द्वारका साउथ थाना के सहायक सब इंस्पेक्टर हरि ओम और कांस्टेबल महेश को इनके बारे में सूचना मिली. उसी सूचना पर जब पुलिस टीम वहां पर पहुंची तो इनके बारे में पता चला. आगे की विस्तृत पूछताछ द्वारका की पुलिस टीम फिलहाल कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप