नई दिल्ली: वर्ल्ड कप फाइनल मैच के दौरान एयर इंडिया पर धमाका करने की धमकी देकर सनसनी फैलाने वाले खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के एक गुर्गे को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मलख सिंह के रूप में हुई है. वह पन्नू के इशारे पर राजधानी दिल्ली के अलावा गुरुग्राम और हरियाणा के कई इलाकों में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखा था. मलख सिंह से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वह पन्नू के लगातार संपर्क में था.
एयर इंडिया को उड़ाने की धमकी देने के मामले में NIA की टीम ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरु पतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR भी दर्ज की है. उसके खिलाफ आईपीसी के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधि, रोकथाम कानून की आतंकवाद से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले भी NIA पन्नू के खिलाफ 2019 में आतंकी गतिविधियों के आरोप में केस दर्ज कर चुकी है. इसी साल सितंबर 2023 में अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित उसकी संपत्तियों को भी जप्त कर चुकी है.
सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से हुई गिरफ्तार: स्पेशल पुलिस कमिश्नर हरगोविंद सिंह धालीवाल ने बताया कि यह कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. इसका पता लगाने के लिए स्पेशल सेल के नॉर्दन रेंज और एसटीएफ की टीम को लगाया गया था. सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से लगातार छापेमारी की जा रही थी और इस छानबीन के दौरान कुरुक्षेत्र की पीपली के पास एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला. उसमें पुलिस ने आसपास नजर रखनी शुरू कर दी और इसी के दौरान सब इंस्पेक्टर नवीन को मलिक सिंह के बारे में सूचना मिली. इस सूचना पर फिर इसे ट्रैप करके गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने मिटाया
2020 से पन्नू को फॉलो कर रहा था मलख: पुलिस के अनुसार, 2020 में पन्नू ने खालिस्तानी समर्थन को लेकर वीडियो और मैसेज डालना शुरू किया तो मलख उसको फॉलो करने लगा. इसने कुरुक्षेत्र इलाके में 5 अप्रैल को "खालिस्तान वेलकम जी-20 इन दिल्ली" का स्लोगन पेंट किया था. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था. उसके बाद उसने फिर 5 सितंबर को कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन की दीवार पर पेंट किया था. उस पर लिखा था "पंजाब नॉट पार्ट ऑफ इंडिया" उसे मामले में भी कुरुक्षेत्र पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. फिर इसने G20 के पहले गुरुग्राम के हुड्डा सिटी सेंटर के पास झंडा लगाया था .
27 सितंबर को भारत विरोधी नारे को लेकर एफआईआर: पुलिस के अनुसार, 27 सितंबर को इसने दिल्ली के ISBT के पास "युधिष्ठिर सेतु पर" दो तरह के स्लोगन को लिखा. पहला था "दिल्ली बनेगा खालिस्तान" और "खालिस्तान जिंदाबाद". इस मामले में भी दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. उसका फोटो और वीडियो बनाकर इसने पन्नू को अलग-अलग सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी. स्पेशल सेल की पुलिस टीम गिरफ्तार मलिक से पूछताछ करके और भी जानकारी इकट्ठा कर रही है. यह वह कब से खालिस्तानी समर्थकों के साथ था और भी क्या-क्या जानकारी है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस को प्रतिबंधित संगठन SFJ प्रमुख सहित 16 खालिस्तानी आतंकियों की तलाश, 4 भगौड़ों के लगे पोस्टर