ETV Bharat / bharat

दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली NCR में प्रदूषण का कहर, रेड जोन में नोएडा - दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर

दिवाली के अगले दिन यानि मंगलवार को दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में बेहद इजाफा देखने को मिला है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का AQI 326 है, जो की 'अत्यंत खराब' श्रेणी में है. नोएडा का AQI 320 है जो कि 'अत्यंत खराब' श्रेणी में है, जबकि गाजियाबाद का AQI 285 है जो कि 'खराब' श्रेणी में है.

CM केजरीवाल ने किया दावा.
CM केजरीवाल ने किया दावा.
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 7:23 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर के शहरों में दीपावली पर पटाखे फोड़ने पर बैन होने के बावजूद (Delhi NCR Air Pollution After Diwali) जमकर आतिशबाजी हुई. जिसके कारण दीपावली के अगले दिन यानि मंगलवार को यहां के कई जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. इनमें से ज्यादातर वही शहर हैं जहां पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के 35 इलाकों में से 33 इलाकों का एक्यूआई रेड जोन में है. गाजियाबाद के चार में से दो, नोएडा के चार में से तीन और गुरुग्राम के 4 में से 2 इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) रेड जोन (300 से 400 के बीच है) में है. गाजियाबाद के कई शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर गम्भीर और बेहद खराब लेवल तक पहुंच गया है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 326, गाज़ियाबाद का 285, नोएडा का 320 और ग्रेटर नोएडा का 294 AQI दर्ज किया गया है, जो की 'खराब' और 'अत्यंत खराब' श्रेणी में है.

दिवाली की अगली सुबह यानी कि मंगलवार सुबह 6 बजे प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने आंकड़े जारी किए हैं. जिसके अनुसार दिल्ली के अलीपुर, शादीपुर, एनएसआईटी द्वारका, आईटीओ, सिरी फोर्ट, आरके पुरम, पंजाबी बागज़ आया नगर, लोधी रोड, नॉर्थ केंपस, सीआरआई मथुरा रोड, पूसा, जेएलएन स्टेडियम, नेहरू नगर, द्वारका सेक्टर 8, पटपड़गंज, अशोक विहार सोनिया विहार, रोहिणी, जहांगीरपुरी, विवेक विहार, ओखला फेस टू, वजीरपुर, बवाना, श्री औरोबिंदो मार्ग, मुंडका और आनंद विहार का प्रदूषण Red Zone में हैं. जबकि गाजियाबाद के इंदिरापुरम और लोनी का प्रदूषण स्तर रेड जोन में है वही बात अगर नोएडा की करें. नोएडा कि सेक्टर 62, सेक्टर 1 और सेक्टर 116 का प्रदूषण स्तर रेड जोन में दर्ज किया गया है.

दिल्ली में प्रदूषण लेवल.
दिल्ली में प्रदूषण लेवल.

दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

दिल्ली-एनसीआर के इलाकेप्रदूषण स्तर
आरके पुरम360
सिरी फोर्ट335
आईटीओ, दिल्ली331
अलीपुर, दिल्ली308
पंजाबी बाग, दिल्ली 336
आया नगर, दिल्ली 317
लोधी रोड, दिल्ली 317
CRRI मधुरा रोड, दिल्ली 347
पूसा, दिल्ली 322
जेएलएन स्टेडियम, दिल्ली 347
नेहरू नगर, दिल्ली 371
अशोक विहार, दिल्ली 330
सोनिया विहार, दिल्ली 304
विवेक विहार, दिल्ली 324
ओखला फेस टू, दिल्ली 345
शादीपुर, दिल्ली298
वजीरपुर, दिल्ली304
बवाना, दिल्ली311
श्री औरोबिंदो मार्ग347
लोनी, गाज़ियाबाद369
इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद312
सेक्टर 62, नोएडा334
सेक्टर 1, नोएडा317
सेक्टर 116, नोएडा349
सेक्टर 125, नोएडा278

एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

दिल्ली में 150 एंटी स्मॉग गन तैनातः वहीं, दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण से लड़ाई के लिए मंगलवार को 150 एंटी स्मॉग गन को (Gopal Rai flagged off 150 anti smog guns) हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो पूरे दिल्ली में पानी का छिड़काव करेंगे. यह दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद करेगी. दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में दो-दो एंटी स्मॉग गन लगाई जाएगी, जिसके साथ प्रदूषण के मद्देनजर चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट्स पर भी इसे लगाया जाएगा. इन सभी एंटी स्मॉग गन लगे ट्रक की 7,000 लीटर पानी स्टोर करने की क्षमता है. यह मशीन एक बार में लगभग 10 किलोमीटर के क्षेत्र में पानी का छिड़काव करेगी.

राय ने बताया कि दिवाली को दिल्लीवासियों ने बड़े धूमधाम के साथ मनाया. इस बार दिवाली की अगली सुबह प्रदूषण का स्तर 323 दर्ज किया गया, जो पिछले 5 सालों में सबसे कम है. यह दर्शाता है कि दिल्लीवासी सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं.

CM केजरीवाल ने किया दावा.
CM केजरीवाल ने किया दावा.

प्रदूषण बढ़ने पर बरते ये सावधानियां बरतें-

  • बच्चे, बुजुर्ग और दमा रोगी सुबह और शाम न टहलें.
  • घर से मास्लगाकर ही बाहर निकलें.
  • दमे के रोगी इन्हेलर का नियमित इस्तेमाल करें.
  • दमे के रोगी दवा का नियमित सेवन करें.
  • शाम को गर्म पानी का भाप लें.
  • गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारा करें.

देश के प्रदूषित आठ शहरों में दिल्ली नहीं: एक तरफ प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर की हालत खराब है. दिवाली के दूसरे ही दिन दिल्ली के 35 में से 33 इलाकों का प्रदूषण स्तर 'अत्यंत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिन एशिया के प्रदूषित 10 शहरों में दिल्ली का नाम नहीं होने पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. इसे लेकर सोमवार को सीएम ने ट्वीट कर बताया कि एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली का नाम नहीं है, जबकि इस लिस्ट में 8 शहर भारत के हैं. केजरीवाल ने कहा कि कुछ साल पहले तक दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था, अब नहीं है. यह उत्साहजनक है कि अब हम दुनिया के सबसे प्रदूषणकारी शहर नहीं रहे. यह हमें प्रोत्साहित करता कि हम सही रास्ते पर हैं. हालांकि, हम दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर बनना चाहते हैं. यही हमारा लक्ष्य है. देश के सबसे प्रदूषित आठ शहर गुरुग्राम, धारूहेड़ा, मुजफ्फरपुर, तालकटर, आनंदपुर, देवास, खड़कपाड़ा, दर्शन नगर हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर के शहरों में दीपावली पर पटाखे फोड़ने पर बैन होने के बावजूद (Delhi NCR Air Pollution After Diwali) जमकर आतिशबाजी हुई. जिसके कारण दीपावली के अगले दिन यानि मंगलवार को यहां के कई जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. इनमें से ज्यादातर वही शहर हैं जहां पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली के 35 इलाकों में से 33 इलाकों का एक्यूआई रेड जोन में है. गाजियाबाद के चार में से दो, नोएडा के चार में से तीन और गुरुग्राम के 4 में से 2 इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) रेड जोन (300 से 400 के बीच है) में है. गाजियाबाद के कई शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर गम्भीर और बेहद खराब लेवल तक पहुंच गया है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 326, गाज़ियाबाद का 285, नोएडा का 320 और ग्रेटर नोएडा का 294 AQI दर्ज किया गया है, जो की 'खराब' और 'अत्यंत खराब' श्रेणी में है.

दिवाली की अगली सुबह यानी कि मंगलवार सुबह 6 बजे प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने आंकड़े जारी किए हैं. जिसके अनुसार दिल्ली के अलीपुर, शादीपुर, एनएसआईटी द्वारका, आईटीओ, सिरी फोर्ट, आरके पुरम, पंजाबी बागज़ आया नगर, लोधी रोड, नॉर्थ केंपस, सीआरआई मथुरा रोड, पूसा, जेएलएन स्टेडियम, नेहरू नगर, द्वारका सेक्टर 8, पटपड़गंज, अशोक विहार सोनिया विहार, रोहिणी, जहांगीरपुरी, विवेक विहार, ओखला फेस टू, वजीरपुर, बवाना, श्री औरोबिंदो मार्ग, मुंडका और आनंद विहार का प्रदूषण Red Zone में हैं. जबकि गाजियाबाद के इंदिरापुरम और लोनी का प्रदूषण स्तर रेड जोन में है वही बात अगर नोएडा की करें. नोएडा कि सेक्टर 62, सेक्टर 1 और सेक्टर 116 का प्रदूषण स्तर रेड जोन में दर्ज किया गया है.

दिल्ली में प्रदूषण लेवल.
दिल्ली में प्रदूषण लेवल.

दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

दिल्ली-एनसीआर के इलाकेप्रदूषण स्तर
आरके पुरम360
सिरी फोर्ट335
आईटीओ, दिल्ली331
अलीपुर, दिल्ली308
पंजाबी बाग, दिल्ली 336
आया नगर, दिल्ली 317
लोधी रोड, दिल्ली 317
CRRI मधुरा रोड, दिल्ली 347
पूसा, दिल्ली 322
जेएलएन स्टेडियम, दिल्ली 347
नेहरू नगर, दिल्ली 371
अशोक विहार, दिल्ली 330
सोनिया विहार, दिल्ली 304
विवेक विहार, दिल्ली 324
ओखला फेस टू, दिल्ली 345
शादीपुर, दिल्ली298
वजीरपुर, दिल्ली304
बवाना, दिल्ली311
श्री औरोबिंदो मार्ग347
लोनी, गाज़ियाबाद369
इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद312
सेक्टर 62, नोएडा334
सेक्टर 1, नोएडा317
सेक्टर 116, नोएडा349
सेक्टर 125, नोएडा278

एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.

दिल्ली में 150 एंटी स्मॉग गन तैनातः वहीं, दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण से लड़ाई के लिए मंगलवार को 150 एंटी स्मॉग गन को (Gopal Rai flagged off 150 anti smog guns) हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो पूरे दिल्ली में पानी का छिड़काव करेंगे. यह दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद करेगी. दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में दो-दो एंटी स्मॉग गन लगाई जाएगी, जिसके साथ प्रदूषण के मद्देनजर चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट्स पर भी इसे लगाया जाएगा. इन सभी एंटी स्मॉग गन लगे ट्रक की 7,000 लीटर पानी स्टोर करने की क्षमता है. यह मशीन एक बार में लगभग 10 किलोमीटर के क्षेत्र में पानी का छिड़काव करेगी.

राय ने बताया कि दिवाली को दिल्लीवासियों ने बड़े धूमधाम के साथ मनाया. इस बार दिवाली की अगली सुबह प्रदूषण का स्तर 323 दर्ज किया गया, जो पिछले 5 सालों में सबसे कम है. यह दर्शाता है कि दिल्लीवासी सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं.

CM केजरीवाल ने किया दावा.
CM केजरीवाल ने किया दावा.

प्रदूषण बढ़ने पर बरते ये सावधानियां बरतें-

  • बच्चे, बुजुर्ग और दमा रोगी सुबह और शाम न टहलें.
  • घर से मास्लगाकर ही बाहर निकलें.
  • दमे के रोगी इन्हेलर का नियमित इस्तेमाल करें.
  • दमे के रोगी दवा का नियमित सेवन करें.
  • शाम को गर्म पानी का भाप लें.
  • गले में खराश होने पर गुनगुने पानी से गरारा करें.

देश के प्रदूषित आठ शहरों में दिल्ली नहीं: एक तरफ प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर की हालत खराब है. दिवाली के दूसरे ही दिन दिल्ली के 35 में से 33 इलाकों का प्रदूषण स्तर 'अत्यंत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिन एशिया के प्रदूषित 10 शहरों में दिल्ली का नाम नहीं होने पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. इसे लेकर सोमवार को सीएम ने ट्वीट कर बताया कि एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली का नाम नहीं है, जबकि इस लिस्ट में 8 शहर भारत के हैं. केजरीवाल ने कहा कि कुछ साल पहले तक दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था, अब नहीं है. यह उत्साहजनक है कि अब हम दुनिया के सबसे प्रदूषणकारी शहर नहीं रहे. यह हमें प्रोत्साहित करता कि हम सही रास्ते पर हैं. हालांकि, हम दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर बनना चाहते हैं. यही हमारा लक्ष्य है. देश के सबसे प्रदूषित आठ शहर गुरुग्राम, धारूहेड़ा, मुजफ्फरपुर, तालकटर, आनंदपुर, देवास, खड़कपाड़ा, दर्शन नगर हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.