ETV Bharat / bharat

Delhi Murder Case : नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपी साहिल को दो दिन की पुलिस रिमांड - आरोपी साहिल को दो दिन की पुलिस रिमांड

दिल्ली में नाबालिग लड़की की हत्या करने के आरोपी साहिल खान पर अब कार्रवाई तेज हो गई है. मंगलवार को रोहिणी कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 30, 2023, 11:43 AM IST

Updated : May 30, 2023, 12:13 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या करने वाले साहिल खान को रोहिणी कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से उसकी बुआ के घर से गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने आरोपी की 7 दिन की रिमांड मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने केवल 2 दिन की ही रिमांड दी.

पुलिस का कहना है कि हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिए उसे रिमांड पर लेना जरूरी था. पुलिस ने कोर्ट में यह दलील रखी थी कि आरोपी से कई सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है, जैसे घटना को अंजाम देने की वजह, क्या वारदात में उसके साथ कोई और शामिल था. इसके अलावा नाबालिग लड़की पर हमला करने के लिए उसके पास चाकू कहां से आया आदि. गौरतलब है कि रविवार रात साहिल ने 16 वर्षीय लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इस दौरान आरोपी ने लड़की पर चाकू से बेरहमी से कई वार किए थे.

यह भी पढ़ें-Brutal Murder in Delhi: पहले सब झूठ लगा... बाहर गई तो लाश पड़ी थी, पढ़ें पीड़िता की मां की जुबानी

बताया गया कि आरोपी ने लड़की की हत्या केवल इसलिए की, क्योंकि लड़की ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था. वह 3 साल से लड़की से बातचीत कर रहा था. लेकिन जब लड़की ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद साहिल अपना मोबाइल घर पर छोड़ कर बुलंदशहर अपनी बुआ के घर चला गया था. पता चला है कि वह बस से बुलंदशहर गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की और उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की के घर वाले, घर पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं.

यह भी पढ़ें-Girl Murdered in Delhi: दिल्ली में सिरफिरे आशिकों ने पहले भी की है दरिंदगी, तमाशबीन बने रहे लोग

नई दिल्ली: राजधानी के शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग लड़की की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या करने वाले साहिल खान को रोहिणी कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से उसकी बुआ के घर से गिरफ्तार किया था. कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने आरोपी की 7 दिन की रिमांड मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने केवल 2 दिन की ही रिमांड दी.

पुलिस का कहना है कि हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिए उसे रिमांड पर लेना जरूरी था. पुलिस ने कोर्ट में यह दलील रखी थी कि आरोपी से कई सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है, जैसे घटना को अंजाम देने की वजह, क्या वारदात में उसके साथ कोई और शामिल था. इसके अलावा नाबालिग लड़की पर हमला करने के लिए उसके पास चाकू कहां से आया आदि. गौरतलब है कि रविवार रात साहिल ने 16 वर्षीय लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इस दौरान आरोपी ने लड़की पर चाकू से बेरहमी से कई वार किए थे.

यह भी पढ़ें-Brutal Murder in Delhi: पहले सब झूठ लगा... बाहर गई तो लाश पड़ी थी, पढ़ें पीड़िता की मां की जुबानी

बताया गया कि आरोपी ने लड़की की हत्या केवल इसलिए की, क्योंकि लड़की ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था. वह 3 साल से लड़की से बातचीत कर रहा था. लेकिन जब लड़की ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद साहिल अपना मोबाइल घर पर छोड़ कर बुलंदशहर अपनी बुआ के घर चला गया था. पता चला है कि वह बस से बुलंदशहर गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की और उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की के घर वाले, घर पर ताला लगाकर कहीं चले गए हैं.

यह भी पढ़ें-Girl Murdered in Delhi: दिल्ली में सिरफिरे आशिकों ने पहले भी की है दरिंदगी, तमाशबीन बने रहे लोग

Last Updated : May 30, 2023, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.