नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली महिला आयोग ने उन तमाम लोगों को सम्मानित किया, जिन्होंने महिलाओं के अधिकार और उनके हितों को लेकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके साथ ही उन महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जो अपने-अपने क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. इसी कड़ी में एयर इंडिया की उन 4 महिला पायलटों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने हाल ही में दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग पर उड़ान भरकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया है.
महिला पायलटों ने सबसे लंबा हवाई मार्ग तय किया
11 जनवरी को एयर इंडिया की 4 महिला पायलटों ने अकेले दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग, जिसकी दूरी 16000 किलोमीटर है, उसकी उड़ान भरी थी, जिसमें कैप्टन जोया अग्रवाल, कैप्टन पापागरी तन्मई, कैप्टन आकांक्षा सोनावने और कैप्टन शिवानी शामिल हैं. इन चारों महिला पायलटों ने सैन फ्रांसिस्को से उत्तरी ध्रुव से होते हुए बेंगलुरु तक उड़ान भरी थी. जो दुनिया का सबसे लंबा हवाई मार्ग है.
हर एक महिला को सपने देखने का अधिकार है
इस मिशन को लीड करने वाली कैप्टन जोया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन तमाम महिलाओं को संदेश दिया की जिस प्रकार से उन्होंने एक पायलट बनने का सपना देखा और उस सपने को पूरा करते हुए आज एक इतिहास रचा है. ठीक उसी तरीके से हर एक महिला को सपने देखने का अधिकार है और उन्हें पूरा करने का जज्बा है. बस जरूरत है तो हिम्मत करने की. उन्होंने कहा कि वह पायलट बनना चाहती थीं, लेकिन उन्हें उनके परिवार से सपोर्ट नहीं मिला. बावजूद इसके उन्होंने अपने सपने को पूरा किया.