नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज पेश होगा. यह बजट कई मायनों में अलग होने जा रहा है. दिल्ली के इतिहास में पहली बार वित्त मंत्री पन्ने पलटकर नहीं, बल्कि टैब देखकर बजट भाषण देंगे.
कनॉट प्लेस की मशहूर हनुमान मंदिर पर चाय कचौड़ी खाने आए कुछ लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उनका कहना है कि कोरोना के बाद आ रहे इस बजट से लोगों को नए ऐलानों की उम्मीद नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि सरकार को अपनी पुरानी योजनाएं और लोगों को मिल रहे फायदे जारी रखने चाहिए.
खिलाड़ियों की उम्मीदें
खिलाड़ियों को कहना है कि दिल्ली सरकार उनके क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करे. इसके साथ ही उनका कहना है कि दिल्ली सरकार को हमारे क्षेत्र में और भी काम करने की जरूरत है. नेशनल और इंटरनेशनल कोचेस को एकसाथ मिलकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था देनी होगी.
लोगों की मांग
दिल्ली विधानसभा में आज दिल्ली सरकार बजट पेश करेगी. जिसको लेकर लोगों की भी कुछ खास उम्मीदें हैं. ईटीवी भारत ने पश्चिम विहार के लोगों से बातचीत की. जिसमें लोगों ने कहा कि दिल्ली सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी बजट के अंदर निवेश करने की जरूरत है.
महिलाओं की मांग
ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए महिलाओं ने कहा कि बजट में महंगाई को काबू करने की कोशिश की जानी चाहिए.
मुफ्त वैक्सीन
उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली सरकार लोगों को मुफ्त वैक्सीन का तोहफा दे सकती है. जानकारी के मुताबिक बजट में सरकार आम लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन मुहैया करवाएगी. जिसके लिए बजट में अलग से फंड का प्रावधान किया जा सकता है.
कांग्रेस की मांग
बजट से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने ट्वीट कर बेरोजगारी भत्ते की मांग की है. उन्होंने लिखा- हम दिल्ली की जनता की तरफ से मांग करते हैं, जब तक दिल्ली के बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिलती, दिल्ली सरकार उन्हें बेरोजगारी भत्ता दें.
भाजपा की मांग
राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही है. कोरोना महामारी के बाद पेश हो रहे इस बजट से दिल्ली के अलग-अलग लोगों को तमाम उम्मीदें हैं और इसमें विपक्ष भी पीछे नहीं है. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने यहां दिल्ली सरकार को प्रदूषण, परिवहन व्यवस्था, ईज ऑफ लिविंग और विकास जैसे तमाम मुद्दों पर ध्यान देने के लिए कहा है.