ETV Bharat / bharat

देहरादून की चीता पुलिस ने दिखाई तत्परता, गंदे नाले में डूब रहे व्यक्ति को बचाया - देहरादून की चीता पुलिस

देहरादून में पुलिस की तत्परता से गंदे नाले में डूब रहे एक व्यक्ति की जान (Dehradun Police save life a person) बच गई. पुलिस ने तत्काल ही व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Dehradun Police save life
देहरादून में पुलिस की तत्परता से बची व्यक्ति की जान
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 9:06 AM IST

देहरादून: कोतवाली डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर रोड सर्वे चौक से आगे एक व्यक्ति नाले में गिर गया. सूचना मिलते ही तत्काल चीता पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को नाले से निकाला और बिना देर किए अस्पताल भिजवाया गया. ऐसे में पुलिस की तत्परता से व्यक्ति की जान (Police saved the person from drowning in drain) बच गई. पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

डालनवाला कोतवाली प्रभारी एनके भट्ट (Dalanwala Kotwali incharge NK Bhatt) ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर रोड पर सर्वे चौक से आगे एक व्यक्ति गंदे नाले में गिरा है, जो डूब रहा है. जिसे कोई बाहर नहीं निकाल पा रहा है. जिस पर चीता पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उस व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला. साथ ही उसे प्राथमिक चिकित्सा देते हुए उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि अगर दो मिनट की देरी हो जाती तो यह व्यक्ति मर सकता था.
पढ़ें- भूस्खलन के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बंद, नैनीताल जिले में 16 सड़कें ब्लॉक

देहरादून में पुलिस की तत्परता से बची व्यक्ति की जान.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद: यह पूरी घटना करणपुर चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे दो चीता पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को गंदे नाले से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच सकी.

देहरादून: कोतवाली डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर रोड सर्वे चौक से आगे एक व्यक्ति नाले में गिर गया. सूचना मिलते ही तत्काल चीता पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को नाले से निकाला और बिना देर किए अस्पताल भिजवाया गया. ऐसे में पुलिस की तत्परता से व्यक्ति की जान (Police saved the person from drowning in drain) बच गई. पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

डालनवाला कोतवाली प्रभारी एनके भट्ट (Dalanwala Kotwali incharge NK Bhatt) ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर रोड पर सर्वे चौक से आगे एक व्यक्ति गंदे नाले में गिरा है, जो डूब रहा है. जिसे कोई बाहर नहीं निकाल पा रहा है. जिस पर चीता पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उस व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला. साथ ही उसे प्राथमिक चिकित्सा देते हुए उसे तुरंत हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि अगर दो मिनट की देरी हो जाती तो यह व्यक्ति मर सकता था.
पढ़ें- भूस्खलन के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बंद, नैनीताल जिले में 16 सड़कें ब्लॉक

देहरादून में पुलिस की तत्परता से बची व्यक्ति की जान.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद: यह पूरी घटना करणपुर चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे दो चीता पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को गंदे नाले से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच सकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.