ETV Bharat / bharat

Defamation case: मानहानि मामले में IPS अधिकारी डी रूपा को मिली जमानत

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 9:42 AM IST

कर्नाटक में दो वरिष्ठ महिला अधिकारियों के बीच मानहानि के मामले आईपीएस डी रूपा मौदगिल को जमानत मिल गई. आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी ने डी रूपा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है.

Etv BharatDefamation case: IPS officer D Roopa granted conditional bail
Etv Bharatमानहानि मामले में आईपीएस अधिकारी डी रूपा को मिली सशर्त जमानत

बेंगलुरु: कर्नाटक में दो वरिष्ठ महिला अधिकारियों की लड़ाई में नया मोड़ आया है. आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में समन जारी किए जाने के बाद आईपीएस अधिकारी डी रूपा मौदगिल सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुईं और उन्हें सशर्त जमानत मिल गई. मामले को लेकर शहर के 24वें एडिशनल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई में रूपा मोदगिल शामिल हुईं. अदालत ने पेशी दर्ज की और 25,000 रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी.

रोहिणी सिंधुरी का कहना है कि डी रूपा मौदगिल ने 18 व 19 फरवरी 2023 को अपने फेसबुक अकाउंट पर मुझ पर अशोभनीय आरोप लगाए हैं. सिंधुरी ने कहा कि रूपा ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी बयान दिया है. आरोपों से मेरे व्यक्तित्व को नुकसान पहुंचा. रोहिणी सिंधुरी ने 3 मार्च को अधीनस्थ अदालत में एक निजी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि रूपा ने उसे मारने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से यह कृत्य किया था. इससे मेरा निजी, सामाजिक और पेशेवर जीवन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ और मुझे मानसिक पीड़ा हुई.

साथ ही मानहानि और मानसिक पीड़ा देने के लिए डी. रूपा से मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये का भुगतान किया जाए. उनकी मांग है कि उनके खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए. मजिस्ट्रेट की अदालत ने इस पर विचार करते हुए रूपा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करने का आदेश दिया. साथ ही रूपा को समन जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें- Roopa IPS vs Rohini IAS : नहीं लगा विराम, रूपा और सिंधुरी के बीच जारी है विवाद

बता दें कि दोनों अधिकारियों के बीच विवाद बढ़ने पर 21 फरवरी को उनका तबादला कर दिया गया था. इसके बाद रोहिणी सिंधुरी ने डी रूपा के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए नोटिस दिया था. पेश मामले में डी रूपा ने रोहिणी सिंधुरी की कुछ निजी तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. साथ ही आरोप लगाया था कि रोहिणी सिंधुरी ने पुरुष आईएएस अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर किया, जो गलत है. इसके बाद रोहिणी सिंधुरी ने डी रूपा के खिलाफ उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया और फिर दोनों के बीच विवाद बढ़ा.

बेंगलुरु: कर्नाटक में दो वरिष्ठ महिला अधिकारियों की लड़ाई में नया मोड़ आया है. आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंधुरी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में समन जारी किए जाने के बाद आईपीएस अधिकारी डी रूपा मौदगिल सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुईं और उन्हें सशर्त जमानत मिल गई. मामले को लेकर शहर के 24वें एडिशनल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई में रूपा मोदगिल शामिल हुईं. अदालत ने पेशी दर्ज की और 25,000 रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी.

रोहिणी सिंधुरी का कहना है कि डी रूपा मौदगिल ने 18 व 19 फरवरी 2023 को अपने फेसबुक अकाउंट पर मुझ पर अशोभनीय आरोप लगाए हैं. सिंधुरी ने कहा कि रूपा ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी बयान दिया है. आरोपों से मेरे व्यक्तित्व को नुकसान पहुंचा. रोहिणी सिंधुरी ने 3 मार्च को अधीनस्थ अदालत में एक निजी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि रूपा ने उसे मारने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से यह कृत्य किया था. इससे मेरा निजी, सामाजिक और पेशेवर जीवन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ और मुझे मानसिक पीड़ा हुई.

साथ ही मानहानि और मानसिक पीड़ा देने के लिए डी. रूपा से मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये का भुगतान किया जाए. उनकी मांग है कि उनके खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाए. मजिस्ट्रेट की अदालत ने इस पर विचार करते हुए रूपा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करने का आदेश दिया. साथ ही रूपा को समन जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें- Roopa IPS vs Rohini IAS : नहीं लगा विराम, रूपा और सिंधुरी के बीच जारी है विवाद

बता दें कि दोनों अधिकारियों के बीच विवाद बढ़ने पर 21 फरवरी को उनका तबादला कर दिया गया था. इसके बाद रोहिणी सिंधुरी ने डी रूपा के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए नोटिस दिया था. पेश मामले में डी रूपा ने रोहिणी सिंधुरी की कुछ निजी तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. साथ ही आरोप लगाया था कि रोहिणी सिंधुरी ने पुरुष आईएएस अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर किया, जो गलत है. इसके बाद रोहिणी सिंधुरी ने डी रूपा के खिलाफ उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया और फिर दोनों के बीच विवाद बढ़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.